चांडिल : स्वच्छता अभियान मिशन के तहत “प्लास्टिक मुक्त भारत” को सफल बनाने के उद्देश्य से रेणु बनर्जी द्वारा निर्मित संस्था रानी एडवेंचर एंड वेलफेयर ट्रस्ट जमशेदपुर के अध्यक्ष सोमनाथ बनर्जी व महेंद्र कुमार के नेतृत्व में ट्रस्ट के सदस्यों ने रविवार को दलमा पर्वत श्रृंखला में प्लास्टिक चुने। इस दौरान सैकड़ों सदस्यों ने पूरे दलमा में फैले प्लास्टिक को चुन चुन कर साफ किया। रानी एडवेंचर काफी वर्षों से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती है । इनका उद्देश्य है पुरे देश में स्वच्छता अभियान को प्रमोट करना। सोमनाथ बनर्जी कहते है कि खासकर अपने झारखंड के जंगल एवं पहाड़ों को प्लासटिक मुक्त करवाना ताकि आने वाले हमारे पीढ़ियों को स्वच्छ और निर्मल वातावरण मिल सकें। महिलाओं ने भी इस स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन झारखंड-बिहार के दया मिश्रा, सत्यजीत सिंह, मिस्टर झारखंड प्रवीन चंद्रा, जगतु, तापस, चंद्रशेखर राव, संजीव आचार्य आदि उपस्थित थे।