फोटो कैप्शन : पुराने की विदाई और नये के स्वागत में पहचानिए कौन है थानेदार का दलाल और क्या है लाइन क्लोज थानेदार का योगदान
Jamshedpur, 22 जुलाई : जिला पुलिस में हाल फि़लहाल थानेदार का दूसरा विकेट कल रात गिरने के बाद अब दलालों की बारी है. कर्तव्य में लापरवाही की शिकायत पर टेल्को थाना के इंस्पेक्टर प्रभारी रण विजय शर्मा को लाइन क्लोज कर दिया गया. उस थाने में नए आरक्षी निरीक्षक नरेश प्रसाद सिन्हा को पदस्थापित किया गया. रण विजय शर्मा के एक से एक कारनामे चर्चा में हैं,लेकिन आज उन्हें विदाई देने कुछ लोग आ गए. इनमे थानेदार का
बहुचर्चित दलाल भी हाजिर हुआ. लाइन क्लोज थानेदार को लेकर आम लोगों की शिकायतें बढ़ गयी थीं जिनको शब्दों मे बयान नहीं किया जा सकता.
कुछ ही दिन पहले बिरसानगर के थानेदार प्रभात कुमार को भ्रष्टाचार और लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित किया गया था.
रण विजय शर्मा के एक से एक कारनामे सामने आ रहे. खबर है कि टेल्को थाने में सक्रिय उनके दलालों की बारी है, जैसा बिरसानगर मामले में एक दलाल चंद्रमौली के विरुद्ध नाजायज वसूली की प्राथमिकी दर्ज की गई. चंद्रमौली के खास मित्र और अखिलेश गिरोह से वास्ता रखनेवाले कई मामलों में आरोपी एक व्यक्ति उनका प्रमुख दलाल था. बिरसानगर और टेल्को के प्रभारी अपने संपोषित दलालों के मार्फत अवैध वसूली का धंधा चला रहे थे. यह भी पता चला है कि ऐसे दलाल शांति समिति से भी जुड़ जाते हैं और उसके जरिये अपना प्रभाव चलाते हैं. टेल्को के एक ऐसे ही दलाल को लेकर तरह-तरह की चर्चा है जो शांति समिति का सदस्य भी बना हुआ है. एक मंदिर के नाम पर धार्मिक अखाड़ा कमिटी बनाकर झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास परिषद बोर्ड को हिसाब नहीं देने का भी उसपर आरोप है. यह दलाल इतना दु:साहसी है कि आज टेल्को में नये थानेदार का स्वागत करने के लिये गुलदस्ता लेकर हाजिर था. उसके पास नागालैंड के हथियार भी हैं जिनको जिला प्रशासन ने जमशेदपुर के रिकॉर्ड में दर्ज किया है या
नहीं, जांच का विषय है. दलालों के कारनामे अगले अंकों में उजागर किये जाएंगे. जिस पर Arms act का मामला हो, जो आपराधिक गिरोह से सम्बंध रखता हो वह थाना में इस तरह नज़ारा पेश करे तो आम जन पर इसका क्या असर होता है और कोई थानेदार उसे सार्वजनिक रूप से कैसे अपने साथ दिखा सकता है,यह अत्यंत रोमांचक है. आम लोगों पर इस प्रदर्शन से कितना बुरा असर पड़ता है, इसका अनुमान सहज लगाया जा सकता है.