साइबर अपराधी गिरोह का पर्दाफाश, दुमका पुलिस को मिली सफलता

दुमका ( chandan ). दुमका पुलिस ने जामताड़ा, गोड्डा और दुमका के आठ साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।श्री लकड़ा ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आस पास के कुछ जिलों के कुछ साइबर अपराधकर्मी साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन कर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई । जिसमें कि जामवाद फतेहपुर , जामताड़ा का विवेक कुमार मंडल पिता कृष्णा मंडल,बड़ा डुमरिया मसलिया दुमका का निजाम अंसारी उर्फ शमीम पिता खुर्शीद अंसारी , पतरोडीह नारायण पुर जामताड़ा का मुकेश मंडल पिता प्रकाश मंडल, अगया शरमुंडी फतेहपुर जामताड़ा वर्तमान पता अरूण कुमार साह के घर गुलजार बाग चौधरी फुटवेयर के सामने कौशल कुमार पिता अशोक मंडल , दुधानी ढाका शिकारीपाड़ा दुमका का जियाउल अंसारी पिता हज़रत अंसारी, चिटाही छैला पाथर जामा दुमका का जियाउल अंसारी पिता स्व अलाउद्दीन अंसारी, दुधानी ढाका शिकारीपाड़ा दुमका का सलाम अंसारी पिता कुशुमुद्दीन अंसारी और दुधानी ढाका शिकारीपाड़ा दुमका का ही नैमुल अंसारी पिता हारूण अंसारी को गिरफतार किया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। श्री लकड़ा ने कहा कि ये अपराधकर्मी कश्मीर में काम करने वाले मजदूरों के एटीएम कार्ड को उसके मेट से ऊंचे दामों में खरीद कर उससे संबंधित बैंक खातों में रूपए स्थानतरित करते थे। उसी एटीएम कार्ड से फिर रूपए को निकाल लिया करते थे। ये अपराधी इतना शातिर दिमाग के थे कि सिर्फ आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम से बोले भाले ग्राहकों के रूपयों को चंद मिनटों में ही उसे कंगाल बना देते थे। यहां बताते चलें कि आइसीआइसीआइ बैंक में प्रतिदिन डेढ़ लाख रुपए तक की निकासी होती है इसलिए इन लोगों का आसान टारगेट यह बैंक होता था। उन्होंने कहा कि इन लोगों के पास से पुलिस को 1,47,300 रूपया, चौंतीस फर्जी सीम कार्ड, साइबर अपराध के उपयोग में लाने वाले 10 मोबाइल फोन, 29 पीस एटीएम कार्ड , पांच पासबुक और एक पालिथीन गारडर मिला है । श्री लकड़ा ने कहा कि साइबर अपराधी गिरोह पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं वह बख्शे नहीं जाएंगे। छापेमारी टीम में श्री कुमार के अलावा थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह,परिचारी पुलिस अवर निरीक्षक श्यामल कुमार मंडल, राजेश कुमार, अरविंद कुमार राय, मिथुन किस्कु , सहायक अवर निरीक्षक अशोक मिश्रा, आ 242 दीपक कुमार,आरक्षी 59 तकनीकी शाखा अमित कुमार आरक्षी बबन प्रसाद सिंह के साथ सशत्र बल के जवान शामिल थे ।

Share this News...