जमशेदपुर 29 नवंबर संवाददाता: साइबर पुलिस ने केवाईसी और अन्य के माध्यम से लोगों को ठगी करने के मामले के आरोपी बिहार बांका कटोरिया निवासी संमपीरीत कुमार मंडल को गोविंदपुर से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 10 मोबाइल 32 सिम और 9000 नगद बराबर किए गए पूरे मामले का खुलासा करते हुए साइबर क्राइम डीएसपी श्री राजश्री कुजूर ने बताया कि नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग के माध्यम से दो शिकायत हुई थी। एक व्यक्ति से 70 हजार और दूसरे से 24800 की गिरोह के द्वारा की गई थी इसी आधार पर गोविंदपुर थाना प्रभारी अमित कुमार और साइबर थाना के टीम ने छापामारी कर गोविंदपुर सुभाष नगर से संमपीरित कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है। जो बिहार बांका कटोरिया का रहने वाला है जबकि उसके सहयोगी देवघर निवासी कुंदन कुमार मंडल प्रदीप कुमार मंडल और गिरिडीह निवासी तुलसी कुमार मंडल फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम छापामारी कर रही है उन्होंने बताया की केवाईसी और युआईपी और ओटीपी के माध्यम से लोगों को शादी का सिंगर बनाते हैं इनका निशाना आर्थिक रूप से मजबूत शहर रांची धनबाद जमशेदपुर और हिंदुस्तान के अनुसार होते हैं ठिकाना बदलकर बिहार के घर में रहते हैं गोविंदपुर में भी किराए का मकान पर रह रहे थे गिरोह का सरगना प्रदीप कुमार मंडल है जिसकी मधुर मधुपुर बिहार में कपड़े की दुकान है जिसके यहां सभी काम करते थे झांसी की दोस्ती हुई और उनके द्वारा साइबर क्राइम करने की योजना बनी जिसके तहत घटनाओं का अंजाम दिया गया है पट्रोल के माध्यम से डाटा इकट्ठा करते थे सबका अलग-अलग कार्य था एक का डाटा निकालना दूसरा का एटीएम से रुपए की निकासी करना और तीसरे का काम है अकाउंट में रुपए ट्रांसफर करने का था चारों के बीच रुपए का बंदर बांट होता था सरवानन समर्पित मंडल 60% रखता था और 40% इन लोगों के बीच बांट दिया करता था 1 साल से गोविंदपुर में रह रहे हैं।