चेन्नई सुपर किंग्स ने दुबई में कोलकाता के खिलाफ खेले गए आइपीएल के 14वें सीजन के फाइनल में दमदार जीत दर्ज कर चौथा बार खिताब जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 192 रन बनाए थे जवाब में कोलकाता 165 रन ही बना पा
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के फाइनल में दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराते हुए चौथा खिताब हासिल किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने फाफ डु प्लेसिस की दमदार पारी के दम पर 20 ओवर में 192 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में कोलकाता की टीम 9 विकेट पर 165 रन ही बना पाई। पिछले सीजन में आइपीएल से बाहर होने वाली चेन्नई पहली टीम थी और इस बार खिताब जीत पहला स्थान हासिल किया।
सफर खत्म, केकेआर ने क्वालीफायर 2 में जगह बनाई
इस मुकाबले में कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 192 रन बनाए। सीएसके के लिए फाफ डुप्लेसिस ने 86 रन और मोइन अली ने नाबाद 37 और रोबिन उथप्पा ने ताबड़तोड़ 31 रन बनाए।
अच्छी शुरुआत के बाद हारी कोलकाता
चेन्नई से मिले बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे कोलकाता के लिए हमेशा की तरह वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने दमदार शुरुआत की। दोनों ने पावरप्ले के 6 ओवर में बिना विकेट गंवाए 55 रन बना डाले। वेंटकेश ने अपनी पारी को जारी रखते हुए 31 गेंद पर टूर्नामेंट का चौथा अर्धशतक पूरा किया। शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में पहले कोलकाता को दो झटके दिए। पहले वेंकटेश और फिर नितीश राणा को उन्होंने आउट किया। सुनील नरेन इसके बाद महज 2 रन बनाकर बाउंड्री पर बड़ा शाट खेलने की कोशिश में जडेजा को कैच दे बैठे।