मुंबई
IPL 2021 सीजन के 19वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 69 रन से हरा दिया। यह CSK की बेंगलुरु पर पिछले 11 मैच में 9वीं जीत है। इस जीत के साथ चेन्नई टीम बेंगलुरु को हटाकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। रविंद्र जडेजा ने 28 बॉल पर 62 रन की पारी खेलने के बाद 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके साथ ही 1 रन आउट भी किया।
वहीं, सीजन का पहला मैच खेल रहे इमरान ताहिर ने भी 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके और काइल जेमिसन को रन आउट किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन बनाए। इसके जवाब में बेंगलुरु टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी। यह चेन्नई की सीजन में 5 मैच में लगातार चौथी जीत है। वहीं, बेंगलुरु की यह 5 मैच में पहली हार है। दोनों टीम के 8-8 पॉइंट हैं, पर बेहतर रन रेट की वजह CSK टॉप पर है।
यह मैच जडेजा VS रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रहा
जडेजा ने पहले तो विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने हर्षल पटेल और CSK की पारी के आखिरी ओवर में 5 छक्के और 1 चौका समेत 37 रन जड़े। हर्षल ने इसके साथ ही IPL के सबसे महंगे ओवर के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। जडेजा 28 बॉल पर 62 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
उन्होंने 25 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। जडेजा की यह लीग में दूसरी फिफ्टी रही। इसके बाद एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और वॉशिंगटन सुंदर को भी आउट किया। इसके अलावा उन्होंने डायरेक्ट हिट पर क्रिश्चियन को भी पवेलियन भेजा।
जडेजा के आगे कोहली, मैक्सवेल, डिविलियर्स सब फेल
192 रन के टारगेट को चेज करने उतरी RCB टीम को कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने RCB को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले 3 ओवर में बिना विकेट गंवाए 44 रन बना लिए थे। इसके बाद बड़ी हिट लगाने के चक्कर में कोहली आउट हो गए।
कोहली 7 बॉल पर 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सैम करन ने एमएस धोनी के हाथों कैच कराया। इसके तुरंत बाद अगले ओवर में पडिक्कल भी अपना विकेट गंवा बैठे। वे 15 बॉल पर 34 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शार्दूल ठाकुर ने सुरेश रैना के हाथों कैच कराया।
54 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद जडेजा शो शुरू हुआ। उन्होंने पहले बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट हुए वॉशिंगटन सुंदर को आउट किया। सुंदर 11 बॉल पर 7 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने उन्हें ऋतुराज के हाथों कैच कराया।
इसके बाद जडेजा ने एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल को भी नहीं चलने दिया। उन्होंने दोनों को क्लीन बोल्ड किया। डिविलियर्स 9 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मैक्सवेल 15 बॉल पर 22 रन बनाकर आउट हुए। साथ ही डायरेक्ट हिट पर डेनियल क्रिश्चियन को भी पवेलियन भेजा। क्रिश्चियन 3 बॉल पर 1 रन बनाकर आउट हुए।
83 रन पर RCB ने 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ताहिर शो शुरू हुआ। सीजन का पहला मैच खेल रहे ताहिर ने हर्षल पटेल और नवदीप सैनी को आउट किया। हर्षल शून्य पर आउट हुए, वहीं सैनी 4 बॉल पर 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
94 रन पर बेंगलुरु ने 8 विकेट गंवा दिए थे और लग रहा था टीम 100 रन के अंदर ऑलआउट हो जाएगी। पर ऐसा नहीं हुआ। युजवेंद्र चहल और जेमिसन ने 9 रन जोड़े और RCB का स्कोर 100 के पार ले गए। ताहिर ने जेमिसन को डायरेक्ट हिट पर रन आउट किया। वे 13 बॉल पर 16 रन बना सके।