सीएसके ने मुंबई को दी मात,20 रन से हरा दिया

दुबई

सीएसके ने आज आईपीएल के दूसरे चरण के शुभारँभ के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियन्स को 20 रन से हरा दिया। सीएसके ने शुरुआती झटके से उबरते हुए 156 रन बनाया फिर मुंबई को 136 पर रोक दिया।और मुंबई के बीच खेले जा रहे मैच से ढ्ढक्करु 2021 फेज-2 का आगाज हो गया है। मैच की शुरुआत ष्टस््य के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई। अनफिट रोहित शर्मा की जगह किरोन पोलार्ड टीम की कप्तानी कर रहे हैं। सीएसके ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए।
ष्ठक्रस् पर चेन्नई को पहली सफलता
दीपक चाहर ने क्विंटन डी कॉक (17) को आउट कर csk को पहली सफलता दिलाई। यह विकेट चेन्नई को review पर मिला। दरअसल, पारी का तीसरा ओवर दीपक चाहर लेकर आए और दूसरी गेंद डी कॉक के पैड पर लगी और अपील की गई, लेकिन अंपायर ने नॉट-आउट दिया। इसके बाद धोनी ने रिव्यू लिया और गेंद स्टंप की लाइन में होने के चलते डी कॉक को मैदान से बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

किरोन पोलार्ड से टीम को मैच जिताऊ पारी की उम्मीद थी, लेकिन उनका बल्ला भी शांत देखने को मिला और जोश हेजलवुड ने पोलार्ड (15) को lbw आउट कर csk को पांचवीं सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में ब्रावो ने शानदार फील्डिंग करते हुए पंड्या (4) को रन आउट कर दिया।
मुंबई की खराब शुरुआत
टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पहले छह ओवर में 41 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवाए। डी कॉक (17) के बाद दीपक चाहर ने अनमोलप्रीत सिंह (16) और शार्दूल ठाकुर ने सूर्यकुमार यादव (3) की विकेट चटकाकर ष्टस््य को बड़ी कामयाबी दिलाई। इसके बाद ईशान किशन (11) भी कुछ खास चमत्कार नहीं दिखा सके और ब्रावो की गेंद पर आउट हुए।

गायकवाड़ ने पार लगाई नैया
ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों पर नाबाद 88 रनों की पारी खेली। गायकवाड़ की यह पारी चेन्नई के लिए बहुत अहम समय पर देखने को मिली। ढ्ढक्करु में यह उनका छठा और ्रश्व में लगातार चौथा अर्धशतक पूरा किया। वहीं, ड्वेन ब्रावो ने सिर्फ सात गेंदों पर 23 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने लगातार 3 छक्के लगाए।

अंतिम 5 ओवर के खेल में csk ने 2 विकेट खोकर 69 रन बनाए। मुंबई के लिए बोल्ट, बुमराह और मिल्ने के खाते में दो-दो विकेट आई।

Share this News...