गुवा संवाददाता।सारंडा जंगल स्थित नक्सलियों का कोर जोन कहा जाने वाला जम्बईबुरु और थोलकोबाद स्थित सीआरपीएफ कैंप प्रांगण में मंगलवार को सीआरपीएफ -197वीं बटालियन ने सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया।कार्यक्रम का नेतृत्व बटालियन के कमांडेंट पीके जौहरी के नेतृत्व में किया गया।इसमें सारंडा के दर्जनों गांव के ग्रामीणों के साथ बेहतर संबंध स्थापित करने के साथ-साथ उन्हें तत्काल सहायता अथवा राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस कार्यक्रम में सारंडा के अत्यंत नक्सल प्रभावित गांव जम्बईबुरु, थोलकोबाद, कलैता, मिर्चीगड़ा, कबराहातु, धर्नादिरी, चेरवालोर, टोपकोय , बालेहातु आदि गांवों के सैकड़ों ग्रामीण व महिलाएं शामिल हुए। कार्यक्रम में आए ग्रामीणों को कमांडेंट पीके जौहरी व अन्य पदाधिकारियों ने कम्बल, स्कूल बैग, सोलर लाइट, बर्तन, शिक्षा सामग्री आदि घरेलू व जरूरी समान दिया। इस दौरान सीआरपीएफ की मेडिकल टीम ने गांव के बीमार ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाइयां दी।कमांडेंट पी के जौहरी ने ग्रामीणों से कहा कि सीआरपीएफ अथवा पुलिस आपकी सेवा, सहयोग व सुरक्षा में सदैव खड़ी रहती है और आगे भी रहेगी। आप हमें अपना दोस्त समझें और समाज में अशांति व दहशत फैलाने वाले देश व समाज के दुश्मनों के बारे में सूचनाओं का आदान-प्रदान करते रहें, जिससे हम क्षेत्र में शांति निरंतर कायम कर सकें। हमारे जवान आपकी सेवा व सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। जरूरत के समय आप सहयोग अवश्य लें। उन्होंने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी। सीआरपीएफ के इस कार्य से ग्रामीण काफी खुश नजर आए।इस दौरान सीआरपीएफ के उप कमांडेंट संजीव सिंह, निरीक्षक दयाल राम और बीके चतुर्वेदी आदि अधिकारी मौजूद थे।