चाईबासा कार्यालय, २२ अगस्त : सीआरपीएफ-१९७ बटालियन मुख्यालय चाईबासा में आज रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बहनो ने पदाधिकारी एवं जवानो को रक्षा सुत्र बांधा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक सानंद कमल ने कहा कि नारी शक्ति के प्रति सम्मान रखने की भावना को प्रवल करने की आवश्यकता है, ताकि हर बहन को भाई द्वारा दिये गये वादो को बेहतर ढंग से पुरा किया जा सके। उन्होंने का कि विश्व में यह अनोखी परम्परा एवं उत्सव है, जिसमें भाई-बहनो की रक्षा की जिम्मेवारी महशुश करता है। सेना हमेशा अपने देश की सुरक्षा के लिए मुस्तैदी से काम करती है। चाहे वह युनीफाम पहना हो अथवा नहीं । कार्यक्रम के समापन में राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गयां। कार्यक्रम में बटालियन के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी एवं जवान उपस्थित थे।