Jamshedpur, 4 Oct: जिला पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर रंजीत सिंह हत्याकांड के एक अभियुक्त उलीडीह निवासी राहुल कुमार उर्फ रवि उर्फ शोले को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस कल घटना के बाद से लगातार हत्याकांड में लिप्त अपराधियों के पीछे लगी हुई थी और रात भर छापामारी के बाद सुबह उसे सूचना मिली कि शोले
गोली चलाते हुए गंगा memorial अस्पताल में
घुस गया है. पुलिस वहां गयी तब विकट स्थिति पैदा हुई थी और अस्पताल में अफरातफरी मची हुई थी. अपराधी अस्पताल भवन की छत पर जाकर छिप गया था. वहां लोगों की अफरातफरी में उसका एक साथी भागने में कामयाब भी हो गया. पुलिस ने शोले को वहाँ हथियार के साथ पकड़ा. उसने पुलिस के साथ भी उलझने का दुस्साहस किया . इस दौरान उसके दोनों पैर भी चोटिल hue हैँ.वरीय पुलिस अधीक्षक ने कल हत्याकांड के बाद सबुज
कल्याण पूजा कमेटी को अपराधियों को तत्काल पकड़ने का भरोसा दिया था और पूजा कार्यक्रमों को पूरी शांति के साथ मनाने में सहयोग मांगा था. मृतक रंजीत का ट्रैक रिकॉर्ड भी सही नहीं था. गिरोहबंदी और आपसी अनबन में प्रतिद्वन्द्वी गिरोह ने उसकी हत्या कर दी और दुर्गापूजा के उत्सव का माहौल बिगाड़ने की हरकत की. पुलिस सब अपराधियों पर नजर बनाए हुई है. लोगों की प्रबल आकांक्षा है कि पुलिस अपराधियों को करारा जवाब दे. शोले के साथ पुलिस ने जो सलूक किया वैसा सलूक अन्य सक्रिय अपराधियों पर पुलिस ने तत्परता पूर्वक कारवाई करते हुए करने का भरोसा दिया है. साकची में श्री राम लीला उत्सव समिति ने SSP का अभिनंदन किया तब उन्होंने कहा कि प्रभु उन्हें इतनी शक्ति दें कि शहरवासियों की सुरक्षा और जनहित के कार्यों में अपनी टीम के साथ कामयाब हों .