Jamshedpur,5 Dec: सोनारी थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव पुलिस चौकी के पास बीती रात अपराधियों ने एक ट्रक चालक के साथ लूटपाट कर दी। उत्तर प्रदेश गाजीपुर के ट्रक चालक दीपू कुमार गुप्ता से नकद ₹17000 लूट लिए। चालक के बयान पर लूट का मामला दर्ज किया गया ट्रक चालक आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फोरजिन कंपनी से माल लोड कर कोलकाता की ओर जा रहा था। तभी मरीन ड्राइव पुलिस चौकी के पास हथियारबंद अपराधियों ने उसे रोका और चाकू का भय दिखाकर रुपए लूट लिए।
नाबालिग से दुष्कर्म: अभियुक्त गिरफ्तार
एक अन्य मामले में सोनारी पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में अभियुक्त सोनारी टीओपी के पास रहने वाले 25 वर्षीय बजरंग यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियुक्त के खिलाफ दुष्कर्म और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। शनिवार की दोपहर को उस बच्ची को उसके घर से चॉकलेट खिलाने के बहाने अभियुक्त ले गया और घर के पास ही स्थित काली मंदिर के निकट उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर शाम 5:00 बजे लाकर घर छोड़ दिया। बच्ची रो रही थी। जब माता-पिता ने उससे पूछा तो उसने घटना की जानकारी दी।माता पिता ने थाना पहुंचकर थाना प्रभारी की पूरी घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्तों गिरफ्तार कर लिया।