जागरूक हो अवाम , लाल सलाम , लाल सलाम …!!
तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की 96 वीं वर्षगांठ शनिवार को खड़गपुर और मेदिनीपुर समेत जंगल महल के विभिन्न भागों में उत्साहपूर्वक मनाई गई । सभी सांगठनिक कार्यालयों में सुबह दलीय ध्वज फहाराया गया । वहीं संस्थापकों का स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । इस मौके पर कार्यालयों को विशेष रूप से सजाया गया था । नई पीढ़ी के कार्यकर्ताओं के लिए विशेष कक्षाएँ लगाई गई । जागरूक हो अवाम , लाल सलाम की कामना के साथ उन्हें पार्टी की पृष्ठभूमि और संघर्ष से अवगत कराते हुए वक्ताओं ने कहा कि गरीब – मेहनतकश और सर्वहारा वर्ग के लिए संघर्ष करने को इस संगठन का जन्म हुआ था । इसमें कामरेड कुछ पाने की आशा से नहीं आते बल्कि समाज को देने के इरादे से आते हैं । उन चेहरों पर मुस्कान खिलाने आते हैं , जिन्हें जिंदा रहने के लिए भी भीषण संघर्ष करना पड़ता है । हर परिस्थितियों में दृढ़ प्रतिग्य रहना भी कामरेड की विशेषता है । चुनौतियों से जूझते हुए निश्चित रूप से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे ।