अमरीका में कार्यरत जमशेदपुरियनों ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिये भेजी मदद, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना द्वारा 24 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर प्रदान


जमशेदपुर 18 जून संवाददाता रोटरी फेमिना की अध्यक्ष शशि गाडीया और शिव शंकर गाडीया के बेटे जो राजेन्द्र विद्यालय जमशेदपुर और आई. आई. टी. मुंबई के छात्र रह चुके हैं और वर्तमान में कैलिफोर्निया, अमेरिका में कार्यरत हैं और “यूनाइटेड अगेंस्ट कोविड” के सक्रिय सदस्य हैं ने इस कोविड महामारी के दौरान अपनी मातृभूमि जमशेदपुर के बारे में कुछ सोचा। “यूनाइटेड अगेंस्ट कोविड” आईआईटी और आईआईएम के पूर्व छात्रों और दुनिया भर के अन्य प्रमुख संस्थानों के पूर्व छात्रों के नेतृत्व में एक एन. आर. आई. अमेरिकन संस्था है। उन्होंने अमेरिका, कैलिफोर्निया के बे एरिया में 7 जमशेदपुरियों के एक समूह के साथ 1 दिन में 15000 डॉलर जुटाए और यूएस निर्मित 24 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर प्राप्त किए और रोटरी क्लब जमशेदपुर फेमिना को भेजा।
रोटरी फेमिना ने जमशेदपुर के कोरोना प्रभावित लोगों के लिए एक ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बैंक शुरू किया है
आज डीसी को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स सौंपे जाने के दौरान अध्यक्ष शशि गाडीया, सचिव सुदेशना चटर्जी, गीता दुबे, प्रतिमा सिन्हा और सेवानिवृत्त शिवशंकर गाडिया उपस्थित थे.
रोटरी फेमिना द्वारा आशिर्वाद वृद्धाश्रम, बाराद्वारी को वहां रहने वाले वृद्ध एवं बुजुर्ग लोगों की आपातकालीन आवश्यकता की देखभाल के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर दिया गया और जमशेदपुर और आसपास के गांवों के कोरोना प्रभावित लोगों की ऑक्सीजन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए ऑक्सीजन बैंकों का संचालन करने वाले सेंट जोसेफ अस्पताल, भिलाई पहाड़ी, मर्सी हॉस्पिटल, बारीडीह,. राजस्थान सेवा सदन अस्पताल, जुगासलाई, मारवाड़ी महिला मंच, जमशेदपुर ,. बंगा बंधु को ऑक्सिजन कंसेन्ट्रेटर दिया

Share this News...