अगले 40 दिन देश के लिए मुश्किल होंगे, जनवरी में बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले,इस बार संक्रमण उतना गंभीर नहीं होगा

नई दिल्ली जनवरी के मध्य में भारत में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले ट्रेंड्स की एनालिसिस के बाद यह माना जा रहा है कि अगले 40 दिन देश के लिए मुश्किल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, देश में कोरोना की एक और लहर की स्थिति आ सकती है। ऐसे में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की जा रही है।एक अधिकारी ने बताया कि पहले यह देखा गया है कि कोविड-19 की कोई भी एक नई लहर पूर्वी एशिया में आने के लगभग 30-35 दिनों के बाद भारत में आती है। ऐसा ट्रेंड पहले भी देखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इस बार कोरोना वायरस से संक्रमण उतना गंभीर नहीं होगा। यदि कोई लहर आती भी है, तो इससे होने वाली मृत्यु और अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम होगी। चीन समेत दुनिया के कुछ देशों में कोविड-19 मामलों में तेजी के बीच सरकार ने अलर्ट जारी किया है और राज्यों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है।
उधर, बुधवार को दुबई से आए दो यात्री चेन्नई एयरपोर्ट पर COVID पॉजिटिव मिले हैं। ये दोनों तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई के अलंगुडी जिले के रहने वाले हैं। इनके सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं। इसके साथ ही पिछले 3 दिन में 39 इंटरनेशनल पैसेंजर्स पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें श्रीलंका के रास्ते चीन से तमिलनाडु आई एक महिला और उसकी 6 साल की बच्ची भी शामिल है।
24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक 498 फ्लाइट्स की स्क्रीनिंग की गई है। इस दौरान 1,780 सैंपल लिए गए। इनमें 39 पॉजिटिव मिले हैं। इन्हें जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। कोरोना की तैयारियों की जांच करने के लिए मंगलवार को देश के करीब सभी राज्यों में मॉक ड्रिल की गई।
देश में मंगलवार को 188 कोरोना के केस मिले। इनमें केरल में सबसे ज्यादा 39 केस मिले हैं। कहीं से भी संक्रमण से मौत की खबर नहीं है। एक्टिव कोविड केसों की संख्या 2,495 है। देश में अब तक 4.46 करोड़ कोरोना केस रिकॉर्ड किए गए हैं। डेटा हेल्थ मिनिस्ट्री और कोरोना आउटब्रेक से लिया गया है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने UAE से आने वाले पैसेंजर्स के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य कर दिया है।
हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 220 करोड़ डोज को पार कर गया है।
बिहार में कोरोना केसेस में 10 गुना की बढ़ोतरी हुई है। राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में रविवार तक कोई भी एक्टिव केस नहीं था। अब यहां केसों की संख्या 14 है। इनमें से 12 अकेले गया में हैं।

Share this News...