जमशेदपुर
एक ओर कोरोना टीकाकरण के लिये जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को अधिक से अधिक टीका लेने के लिये प्रेरित किया जा रहा है लेकिन जमशेदपुर के कई टीका केंद्रों पर टीका लेने आने वालों की कोरोना जांच किये जाने के कारण लोग अब टीका लेने से हिचक रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक टीका लेने के बाद जब वे दूसरा डोज लेने पहुंच रहे हैं तो उनकी जबरन कोरोना टेस्ट ली जा रही है। कई लोग इस कारण ऐसे टीका केंद्रों से लौट भी जा रहे हैं। आज नरवेराम स्कूल में को वैक्सिन के दूसरा डोज लेने वालों के साथ ऐसा ही हो रहा था जिसपर कई लोगों ने आपत्ति जताई। अपनी बेटी को टीका लगवाने गये एक पिता ने शिकायत की कि वहां जबरन जांचकी जा रही थी। उनकी बेटी के दूसरे टीका की अवधि समाप्त होने जा रही थी और पिछले कई दिनोंसे को वैक्सिन टीका नही ंआने के कारण वे परेशान थे। वरना वहां जांच होने के कारण वे लौट जाते। लोगों में इस बात की चर्चा है कि टीका लेने वालों की मजबूरी का वहां फायदा उठाया जा रहा है। जो वहां थोक भाव में लोग मिल जा रहे हैं पहले यह जांच अभियान भीड़भाड़ वाली जगहों पर लगाया जा रहा था लेकिन अब इसे टीका केंद्रों पर शिफ्ट कर दिया गया है।
हलांकि इसबारे मेंपूछे जाने पर कोरोना जांच अभियान से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि ऐसी जांच के पीछे यह मंशा है कि कोई कोरोना संक्रमित तो टीका लेने के लिये नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने स्वीकार किया कि ऐसा करने से लोग टीका केंद्रों पर कम आ रहे हैं इसलिये अब कुछ ही केंद्रों पर कोरोना जांच हो रही है।