Jharkhand: अदालतों में फिजिकल होगी मुकदमों की सुनवाई :जमशेदपुर, घाटशिला में 1 Oct से प्रभावी

Jamshedpur,30 Sept: झारखंड में अब सभी जिला और अनुमंडल न्यायालयों में मुकदमों की सुनवाई फिजिकल मोड में होगी. झारखंड के लगभग 35 हज़ार वकीलों के लिए यह सबसे बड़ी और राहत भरी खबर है. झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने इस संबंध में राज्य के सभी जिले के न्यायाधीशों को पत्र लिखकर फिजिकल कोर्ट शुरू करने का निर्देश दे दिया है. लॉकडाउन के वक्त से ही झारखंड की पूरी न्यायपालिका वर्चुअल मोड पर काम कर रही थी और पिछले कुछ महीनों से राज्य भर के अधिवक्ता फिजिकल कोट शुरू करने की मांग कर रहे थे. रेगुलर कोर्ट में सुनवाई शुरू करने की सूचना मिलने से वकीलों में काफी उत्साह है और अब उम्मीद की जा रही है कि सिविल कोर्ट समेत हाईकोर्ट में भी अब चहल-पहल बढ़ेगी।
प्रधान ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय नलिन कुमार ने पूर्वी सिंहभूम की सभी अदालतों में 1 अक्टूबर से फिजिकल मोड में काम शुरू करने का तत्काल आदेश भी जारी कर दिया।
अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने कहा यह निर्णय स्वागत योग्य है ।काफी दिनों के बाद वकीलों को राहत मिली है । इससे लंबित मामलों का भी समाधान जल्द होने लगेगा ।

Share this News...