धनबाद में जज उत्तम आनंद की हत्या के बाद ही जमशेदपुर कोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गई जूम कैमरे लगेंगे
जमशेदपुर 25 सितंबर संवाददाता दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को घटित घटना को लेकर जमशेदपुर कोर्ट में तैनात सुरक्षा को अलर्ट किया गया है. एसएसपी डॉ एम तामील वाणन ने कहा की जमशेदपुर न्यायालय के सभी न्यायाधीश व उनकी परिवार की सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है. अपने कार्यलय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसएसपी ने कहा की धनबाद में जज उत्तम आनंद की हत्या के बाद पुलिस ने कोर्ट का जायजा लिया था. उस वक्त एंट्री गेट में व्यवस्था चुस्त की गई थी. कांस्टेबल की संख्या बढ़ाकर सरकार की ओर से उन्हें हथियार मुहैया कराए गए थे. अब भी जवानों को अलर्ट रखा गया है. उन्होंने कहा की सीसीटीवी की संख्या बढ़ाई गई वहीं दूसरी ओर सरकार को जूम कैमरे लगाने के लिए प्रस्ताव सौंपा गया है. जल्द ही हाई रिलोशन वाले कैमरे, जूम कैमरे लगाए जाएंगे. लगातार वरीय अधिकारी कोर्ट की सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं. सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता की निगरानी में लगातार न्यायालय की सुरक्षा को लेकर निगरानी की जा रही है न्यायालय की सुरक्षा से वे संतुष्ट हैं.