युवती के साथ आपत्ति जनक स्थिति में धराये हिजला संप्रेक्षण गृह के गृहपति अब्दुल गफ्फार

एस पी कालेज परिसर में छात्रों ने पकड़ा रंगे हाथ , तीन घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा

*********
दुमका , उपराजधानी दुमका के एसपी कालेज हास्टल के समीप सोमवार को हिजला संप्रेक्षण गृह के गृहपति अब्दुल गफ्फार को छात्रों ने एक युवती के साथ एक कार्यक्रम में आपत्ति जनक अवस्था में पकड़ लिया। घटना की जानकारी जैसे जैसे छात्रों को मिली वहां भीड़ लग गई। मौके पर नगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह दल बल के साथ पहुंचे और अब्दुल गफ्फार और युवती को छात्रों के चंगुल से छुड़ा कर का अपने संरक्षण में लिया। इस दरम्यान उपस्थित छात्र काफी आक्रोशित नजर आए। मौके पर पुलिस ने संयम बरतते हुए तीन घंटे तक स्थिति सामान्य होने तक मौके पर डटी रही। इस संबंध में छात्र नेता श्याम देव हेम्ब्रम ने कहा कि आज अगर छात्र संयमित नहीं बरतते तो कुछ भी हो सकता था। उन्होंने कहा कि एक विशेष समुदाय द्वारा आदिवासी महिलाओं को निशाने पर लेते हुए शोषण किया जा रहा है और सरकार मौन है। इसके पहले भी दुमका में इस तरह की घटना घट चुकी है। श्री हेम्ब्रम ने कहा कि अगर का अब्दुल गफ्फार पर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो हम का कानून को हाथ में लेना के लिए मजबूर होंगे और इसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी । वहीं नगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि युवती के लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जा रही है दोषी को किसी किमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Share this News...