तो चीन के वुहान लैब से ही लीक हुआ था कोरोना वायरस! WHO चीफ ने निजी बातचीत में ‘कबूला’

लंदन,19 जून : पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस कहां से आया ये अब तक नहीं पता है। लेकिन लगातार दावा किया जाता रहा है कि ये चीन के वुहान शहर की लैबोरेट्री से लीक हुआ है और पूरी दुनिया में तबाही के लिए चीन जिम्मेदार है। अब कहा जा रहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रमुख भी इस दावे पर विश्वास कर रहे हैं। ङ्ख॥ह्र के प्रमुख मानते हैं कि कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर के लैब से एक हादसे के बाद लीक हो गया।
एक खबर के मुताबिक एक वरिष्ठ सरकारी सूत्र ने रविवार को बताया कि डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने एक वरिष्ठ यूरोपीयाई नेता से कहा है कि वह मानते हैं कि हो सकता है कि वायरस वुहान की एक सीक्रेट लैब से लीक हो गया था। संभव है कि कोरोना की उत्पत्ति को लेकर वुहान लैब की थ्योरी ही सही हो। संगठन ने पहले कहा था कि वायरस की उत्पत्ति को लेकर किसी भी थ्योरी को नकारा नहीं जा सकता। कोरोना वायरस वुहान शहर से फैला था और इसने वहां बड़ी तबाही मचाई थी।
चमगादड़ों से जोड़ा जाता रहा है वायरस लीक
पश्चिमी देशों की सीक्रेट सर्विस कोरोना वायरस को वुहान से फैलने का आरोप लगाती रही हैं। एजेंसियों के मुताबिक चीन की सीक्रेट लैब में 1600 किमी दूर रहने वाले चमगादड़ों में पाए जाने वाले वायरस पर अध्ययन चल रहा था। संदेह है कि इन गुफाओं से ही कोविड की उत्पत्ति हुई हो। डॉक्टर टेड्रोस की निजी बातचीत की खबर तब सामने आई है जब दुनिया भर में इस वायरस से 1.8 करोड़ लोगों की मौत हुई है।
चीन बताता रहा है साजिश
चीन वायरस लीक को शुरुआत से ही साजिश बताता रहा है। हलांकि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति उन लोगों में से थे जो सीधे तौर पर चीन को कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार मानते थे। डॉक्टर टेड्रोस ने हालांकि इसी महीने कहा था कि उनके पास अभी भी कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर कोई जवाब नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि इस वायरस की उत्पत्ति को समझना बेहद जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसे किसी भी महामारी को रोका जा सके। हम इस वायरस की उत्पत्ति से जुड़े हर परिकल्पना पर ध्यान देंगे, लेकिन बिना किसी सबूत के कोई निर्णय नहीं लेंगे।
चीन ने जांच रिपोर्ट का किया था विरोध
संगठन ने पिछले साल साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप फॉर द ओरिजिन्स ऑफ नॉवेल पैथोजेन्स की स्थापना की थी। इसकी स्थापना इसलिए की गई थी ताकि कोरोना वायरस की उत्पत्ति जानने के लिए किन-किन अध्यनों की जरूरत होगी इसका पता लगाया जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक जांच का चीन ने जमकर विरोध किया था, जिसका निष्कर्ष था कि कोरोना वायरस किसी अज्ञात प्रजाति के माध्यम से चमगादड़ में और फिर उससे मनुष्यों में पहुंचा है

Share this News...