द मीडियापुर वाला” ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित ,• स्कूली बच्चे, डॉक्टर्स, नर्स, सामाजिक संस्थाओं को मिला सम्मान

जमशेदपुर, 21 अगस्त : हमने जो समय देखा है, वो भयावह था, लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी. हमारे सारे स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, सभी ने खूब मेहनत की. विपरित परिस्थितियों में भी हमारे कोरोना योद्धाओं ने बड़े ही जीवट के साथ सराहनीय कार्य किया है. उक्त बातें झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में “द मीडियापुर वाला” द्वारा आयोजित “वी सपोर्ट आवर कोविड वार्रियर्स” कैम्पेन सम्मान समारोह के दौरान कही।
अपने सम्बोधन में उन्होने बताया कि “द मीडियापुर वाला ने अपने सफर की शुरुआत मानवता के मूल्यों की रक्षा करते हुये की है, कोरोना काल के विकट समय में कोरोना वारियर्स ने जिस तरह जान पर खेलते हुये लोगों की जान बचाई है, उनका उत्साह अभियान के माध्यम से बच्चों ने बढ़ाया। आज के युवा पत्रकारों को निर्भीक और निष्पक्ष होकर काम करना है, द मीडियापुर वाला के युवा पत्रकारों ने यह साहस करके दिखलाया है। आज़ादी के समय में कहा जाता था, खींचो ना कमान, ना तलवार निकालो, हिम्मत है तो निकालो अखबार, यह बात आज भी तर्कसंगत है। आज के युवा पत्रकारों को अभिव्यक्ति की आजादी होनी चाहिए। हमारे पत्रकार भी कोरोना योद्धाओं की श्रेणी में आते हैं, जिन्होंने कोरोना काल मे दिन रात एक कर सही और तथ्यात्मक खबर जनता तक लगातार पहुंचाने का काम किया।
इससे पूर्व सम्मान समारोह की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि बन्ना गुप्ता, समाजसेवी बेली बोधनवाला, करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मो रियाज एवं श्री साई बालाजी एंटरप्राइजेज़ के प्रोपराइटर सुधांशु कुमार एवं अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद एंजेल डांस एकेडमी के बच्चों ने गणेश वंदना एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति कर शमा बांध दिया।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने “द मीडियापुर वाला” द्वारा आयोजित “वी सपोर्ट आवर कोविड वार्रियर्स” कैम्पेन में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया। इस दौरान विद्या भारती चिनम्या विद्यालय की छात्रा पीवी लक्ष्मी को प्रथम पुरस्कार के तौर पर टैबलेट एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया। वही कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल के आयन्गशु डे ने द्वितीय एवं डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल के छात्र श्रवण धनराजन ने प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयन्गशु डे एवं श्रवण धनराजन को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने साईकिल एवं सम्मान पत्र भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। वही “वी सपोर्ट आवर कोविड वार्रियर्स” कैम्पेन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभिन्न स्कूलो के सुपर 30 बच्चों को सम्मानित किया गया। “वी सपोर्ट आवर कोविड वार्रियर्स” कैम्पेन जमशेदपुर के इतिहास में स्कूली बच्चों के साथ आयोजित सबसे बड़ा वीडियो कैम्पेन था, इसमे शहर के 20 से ज्यादा विद्यालयों के 5000 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवाए देने वाले डॉक्टर्स, नर्स, सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। “वी सपोर्ट आवर कोविड वार्रियर्स” कैम्पेन को सफलतापूर्वक आयोजित करने में “द मीडियापुर वाला”, “वीपीआरए” एवं श्री साई बालाजी एंटरप्राइजेज़ के कार्यकर्ताओ का सहयोग रहा।
सम्मानित डॉक्टर्स :
• डॉ अरविंद लाल, सदर अस्पताल
• डॉ अरुण विजय कुमार बाखला, उपाध्यक्ष, सदर अस्पताल
• डॉ विजय चौधरी,
• डॉ अनिल कुमार,
सम्मानित नर्स :
• जोशना शोभा बेसरा, सदर अस्पताल, जमशेदपुर
• ज्योति शर्मा, टाटा मेन हॉस्पिटल
• सोमा बनर्जी, टाटा मेन हॉस्पिटल
• ग्रेसी सामद, सदर अस्पताल, जमशेदपुर
सम्मानित सफाई कर्मी :
• अनीता देवी, कोविड वार्ड
• शंकर टुडू, कोविड वार्ड
• स्वरूप टुडू (कोविड से मारे गए मरीजो के पार्थिव शरीर की देखरेख)
सम्मानित सामाजिक संस्थाये :
• हेल्पिंग हैंड्स
• मिशन प्रहार
• उदय शंकर ओझा मेमोरियल ट्रस्ट
• आनंद भोज
• निश्चय फ़ाउंडेशन
• उत्कृष्ट भारत
• सनातन उत्सव समिति
• हिन्दू उत्सव समिति
सम्मानित व्यक्ति :
• निसत सरकार
• मुकुन्द झा
• विवेक राज
• मायी दुबर
• पवन ओझा
• शाहबाज आलम
अभियान में शामिल विद्यालय
• विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को
• डीबीएमएस इंगलिश स्कूल, कदमा
• श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर
• जुस्को स्कूल, कदमा
• मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, साकची
• आर वी एस, साकची
• तारापोर स्कूल, एग्रिको
• डीएवी पब्लिक स्कूल
• जमशेपुर पब्लिक स्कूल, बारीडीह
• जेएच तारापोर
• डेफोडिल्स स्कूल
• केपीएस, मानगो
• केपीएस, गम्हरिया
• केपीएस, कदमा
• एडीएलएस कदमा

Share this News...