कोरोना वैक्सीन का दूसरा खेप पहुंचा जमशेदपुर

दस हजार कोविशील्ड वैक्सीन पहुंची
कड़ी सुरक्षा के बीच रांची से लायी गई कोरोना वैक्सीन
जमशेदपुर, 21 जनवरी (रिपोर्टर): बुधवार का राष्ट्रीय टीका वाहन से रांची से जमशेदपुर कोरोना वैक्सीन का दूसरा खेप जमशेदपुर पहुंचा. चार बक्शे में कोविशील्ड वैक्सीन थी.
बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रीय टीका वाहन से कोरोना वैक्सीन जमशेदपुर लायी गई. वाहन से चार बक्से उतारे गए जिसमें पुणे सीरम इंस्टीट्यूट की दस हजार कोविशील्ड वैक्सीन थी, वहीं एक हजार वॉयल था. एक वायल से दस लोगों को टीका दिया जा सकता है. सभ वैक्सीन को साकची स्थित कोरोना वैक्सीन सेंटर पर रखा गया. वहां पहले से आइस लाइन रेफ्रीजरेटर रखा हुआ था, जिसमें तापमान दो से आठ डिग्री मेनटेंन किया जा रहा था. उसी तापमान में कोरोना वैक्सीन रखी गई है. एसीएमओ व जिला सर्विलांस पदाधिकारी डा. साहिर पॉल ने वैक्सीन को 24 घंटे निगरानी के लिए टीम गठित की. जिला प्रशासन ने भी तीन अलग-अलग शिफ्ट में मजिस्टे्रट को तैनात किया है.
—————-
एमजीएम, सदर व टाटा मोटर्स में भी लगेगा टीका
एसीएमओ व जिला सर्विलांस पदाधिकारी डा. साहिर पॉल ने कहा कि फिलहाल एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल व टीएमएच में लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा री है वहीं अब तीन नए केन्द्र भी खोले जाएंगे. एमजीएम अस्पताल, सदर अस्पताल व टाटा मोटर्स में भी वैक्सीन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दस हजार डोज जमशेदपुर पहुंच है. सोमवार से तीनों केन्द्र में टीका पड़ेगा.

Share this News...