कल से भारत में लग रही है कोरोना वैक्सीन,
new delhi 15 january कोरोना महामारी के खिलाफ शुनिवार से देश में टीकाकरण शुरू हो रहा है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली इसकी शुरुआत करेंगे। पीएम सुबह साढ़े १० बजे साथ ही ष्टश-ङ्खद्बठ्ठ प्लेटफार्म की भी शुरुआत करेंगे। इसके जरिए वैक्सीनेशन पर नजर रखी जाएगी।
देश के कुल ३,००६ केंद्रों पर कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। गौरतलब है कि देश में कोरोना के कारण करीब डेढ़ लाख लोग मारे गए हैं। दो देसी वैक्सीन ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका की कोवीशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (ष्टश1ड्ड3द्बठ्ठ) के टीके देश के अलग-अलग केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं।
वैक्सीनेशन से जुड़े सवालों के लिए चौबीसों घंटे चलने वाले हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। १०७५ नंबर पर फोन कर लोग वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। दिल्ली में कल से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन, देखें वैक्सीनेशन सेंटर की पूरी लिस्ट
शुरुआत में केंद्र सरकार ष्टश-ङ्खद्बठ्ठ ऐप पर कुछ प्रतिबंध रखेगी। माना जा रहा है कि शुरुआत में इसका इस्तेमाल केवल केंद्र और राज्य सरकारों के साथ-साथ जिला और ब्लाक लेवल के अधिकारी कर पाएंगे। गौरतलब है कि ष्टश-ङ्खद्बठ्ठ ऐप से मिलते जुलते नाम वाले कई ऐप के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की खबरें सामने आई थीं। पीएम मोदी की वैक्सीनेशन ड्राइव के साथ इसे शुरू करेंगे। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि कोविन ऐप लान्च के एक महीने बाद आम लोगों के लिए उपलब्ध होगा।