जमशेदपुर। जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के लगातार प्रयास के बाद भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। शहरवासियों के लिए अच्छी खबर यह है कि टीएमएच में कोरोना की जांच में पॉजिटिविटी दर में थोड़ी कमी आयी है। टीएमएच के सलाहकार डॉ राजन चौधरी की बातों को माने तो इन दिनों कोरोना महामारी पीक पर है। अगले दो तीन चार दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले करीब 1 वर्ष से टीएमएच में कोरोना की आरटी पीसीआर जांच की जा रही है जिसमें अब तक करीब दो लाख लोगों की जांच की जा चुकी है जिनमें करीब एक लाख लोगों की आरटी पीसीआर व ट्रूनेट मशीन से जबकि एक लाख लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 3 दिन पहले कोरोना कोरोना जांच की पॉजिटिविटी दर 48.93 प्रतिशत था जो घटकर 35. 95 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने कहा कि टीएमएच में अब तक 6331 मरीज भर्ती हो चुके है। 3 दिनों में टीएमएच में 66 लोगों की मौत हुई है जिनमें 50 लोग जिले के हैं। उन्होंने कहा कि टीएमएच की पॉजिटिविटी दर घटने के साथ रिकवरी रेट भी बड़ा है। टीएमएच की रिकवरी दर 78.1 4प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि अप्रैल के तीसरे सप्ताह से कोरोना की दूसरी लहर के बाद मरीज मिलने लगे थे मई के पहले सप्ताह तक मरीज मिल रहे हैं इससे यह माना जा रहा है कि अब कोरोना महामारी पिक पर है। उन्होंने कहा कि तीन-चार दिनों में कमी आनी चाहिए।