टीएमएच के 42 डॉक्टर व 72 नर्स संक्रमित, मैन पावर 15 प्रतिशत कमी
जमशेदपुर, 7 जनवरी (रिपोर्टर): टीएमएच के सलाहकार डा. राजन चौधरी ने कहा कि जिले में कोरोना मरीजों संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. माना जा रहा है कि जमशेदपुर में जनवरी के अंत तक पीक पर कोरोना होगा. वहीं फरवरी के अंत तक कोरोना में कमी आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि जिस तहर से कोरोना की चपेट में लोग आ रहे है उसी तरह डॉक्टर व नर्स भी संक्रमित हो रहे हैं. टीएमएच के 42 डॉक्टर व 72 नर्स संक्रमित संक्रमित हैं जबकि नौ डॉक्टर ऐसे हैं जिनका परिवार में कोई संक्रमित हैं. वहीं 74 नर्स के परिवार के सदस्य संक्रमित हैं जिससे उन्हें आइसोलेट किया गया है.
शुक्रवार को टाटा स्टील की ओर से टेलीकांफ्रेेंसिंग का आयोजन किया गया जिसमें टीएमएच के सलाहाकार डा. राजन चौधरी, चीफ कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस सर्वेस कुमार मीडिया से जुड़े. इस मौके पर टीएमएम के सलाहकार डा. राजन चौधरी ने कहा कि कहा कि कोरेाना मरीजों में अधिकतर ओमिक्रोन के लक्षण मिल रहे हैं लेकिन पूरे देश में आंकड़ें यही है क्योंकि जीनोम सिक्वेंस मशीन कम है. अब तक तीन से साढ़े तीन हजार लोगों की जांच रिपोर्ट आयी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल टीएमएच ओमिक्रोन से निपटने के अनुसार तैयारी कर रहा है. डेल्टा वेरिएंट के जो मरीज मिल रहे हैं उनमें भी बहुत कम लोग गंभीर है. टीएमएच में कोरोना से अब तक चार लोगों की मौत हुई है जिनकी उम्र अधिक होने के साथ उनमें से किसी को कैंसर, किसी को हार्ट में परेशानी थी. उन्होंने कहा कि कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले सप्ताह तक 46 मरीज भर्ती हुए थे. वहीं इस सप्ताह में 168 मरीज भर्ती हो चुके हैं. फिलहाल टीएमएच में 151 मरीज भर्ती हैंं. उन्होंने कहा कि चार से पांच गंभीर लोग आईसीयू में हैं जिनका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि टीएमएच के अब तक 42 डॉक्टर व 72 नर्स पॉजिटिव हुए हैं जबकि नौ अन्य डॉक्टर व 72 नर्स के परिजन कोरोना संक्रमित हैं जिससे टीएमएच के मैन पावर पर असर पड़ा है. टीएमएच में डॉक्टरों व नर्सों के आईसोलेशन में रहने से 10 से 15 प्रतिशत मैनपावर में कमी आयी है.
————–
टीएमएच के डॉक्टरों से कर सकते ऑनलाइन कंसल्टेशन
टीएमएच के सलाहकार डा. राजन चौधरी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हैं टीएमएच के सीनियर व जूनियर डॉक्टर से ऑनलाइन कंसल्टेशन कर सकते हैं. इसे लिए टाटा स्टील के कर्मचारियों, परिजनों व बाहरी लोगों को टीएमएच विश्वास पर ऑनलाइन रजिस्टे्रशन कराना होगा. बाहरी लोगोंं को ऑनलाइन फीस भी भुगतान करना होगा. डॉक्टर लोगों को जानकारी देने के साथ ऑनलाइन दवा की पर्ची भी लिखेंगे. शहरवासी चाहे तो 66-41126 या 66-41242 पर भी फोन कर इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि टीएमएच में भीड़ को कम करने के लिए ेएा किया गया.
———
टीएमएच मेंं बिना कोरोना के मरीजों के लिए अलग इमरजेंसी सुविधा
टीएमएच के सलाहकार डा. राजन चौधरी ने कहा कि इन दिनों टीएमएच में कोरेाना संक्रमितों की भीड़ बढ़ रही है. लोग सीधा इमरजेेंसी विभाग पहुंच रहे हैं. नई व्यवस्था के तहत जो मरीज कोरोना पॉजिटिव नहीं है इसके लिए अलग इमरजेंसी की व्यवस्था की गई है.
—————-
कोरोना पॉजिटिव घर बैठे लें ये दवाएं
उन्होंने कहा कि यदि कोई भी कोरेाना पॉजिटिव हैं उनकी तबीयत अधिक खराब नहीं है तो वे घर बैठे दवा लेकर ठीक हो सकते हैं. बुखार व शरीर में दर्द रहने पर पेरासीटामोल, बी कॉम्प्लेक्स, विटामिन सी के लएि जेविट 500 या जिंक, नाक से पानी आने पर सिट्राजीन या एलेग्रा दवा का उपयोग कर सकते हैं. पांच दिनों तक दवाओं के सेवन से लोग ठीक हो सकत हैं. उन्होंने लोगों को सलाह दी कि बाहरी चीज नहीं खाएं. घर में दाल रोटी, हरी सब्जी खाएं. गर्म पानी पीयें. उन्होंने कहा कि अब तक टीएमएच जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए करीब 2500 सैम्पल भेजा भुवनेश्वर स्थित भुवनेश्वर जेग गए हैं. अब तक जितनी भी रिपोर्ट आयी है सभी का ओमिक्रोन निगेटिव है.