Corona : दवा उपलब्ध कराने में कुणाल बने हनुमान


Jamshedpur,23 April: भाजपा के पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी स्थानीय अस्पताल में गरीब और असहाय मरीजों का इलाज शुल्क माफ कराने के अलावा इस कोरोना संकट में जरुरतमंदों को दवा उपलब्ध कराने में भी अपनी सारी शक्ति लगा रहे हैं. आज उनके प्रयास से रिम्स रांची में एक मरीज को रेमडिसिविर का डोज उपलब्ध हो सका. कल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ के लिये भी रेमडिसिविर उपलब्ध कराने में कड़ी मशक्कत की. रांची से प्राप्त एक अन्य खबर के अनुसार एक अवकाशप्राप्त पुलिस उपाधीक्षक के गंभीर रुप से कोरोनाग्रस्त पुत्र को चिकित्सकीय सुविधा नहीं मिल पा रही थी, परिवार पिछले 12 दिनों से रिम्स में बच्चे को लेकर परेशान था . उसका ऑक्सीजन लेवल नहीं बढ़ रहा था. उसे न इंजेक्शन लग रहा था और न ही ऑक्सीजन बैग सही तरीके से मिल रहा था. कुणाल ने मामला संज्ञान में आते ही उक्त बच्चे को रिम्स से हटाकर एक दूसरे निजी अस्पताल में बेड उपलब्ध कराया और रात से ही इंजेक्शन की सुविधा दिलाने का इंतजाम किया. उक्त अवकाशप्राप्त डीएसपी समेत अन्य लोगों ने श्री षाड़ंगी के लिये दुआएं की.इस डी एस पी की पत्नी भी गंभीर हैं जिनका इलाज एक अन्य अस्पताल में चल रहा है।

Share this News...