लगातार तीन अधिवक्ताओं की मौत से डिस्ट्रिक्ट बार में शोक की लहर
15 दिनों तक कोर्ट बंद करने के प्रस्ताव पर रायशुमारी
जमशेदपुर : दो दिनों में जमशेदपुर के दो अधिवक्ताओं की मौत से अधिवक्ता समाज में शोक के साथ भय छा गया है. ज्ञात हो कि तीन दिन पूर्व वरीय अधिवक्ता आरडी सिंह की भी मौत हो गई थी. गत 14 अप्रैल को कामेश्वर चौधरी (43 साल) की मोत हुई तो आज 63 वर्षीय आशुतोष शंकर मिश्रा के प्राण पखेरु उड़ गये. तीनों मौतों में कोरोना संक्रमण बताया गया. संक्रमण के बाद अधिवक्ताओं को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएसन ने 16 अप्रैल को एकदिन का शोक रखते हुए काम नहीं करने का निर्णय लिया है. एसोसिएशन के महासचिव अनिल कुमार तिवारी ने सभी बार सदस्यों के नाम इस संबंध में सूचना जारी की है. इसबीच झारखंड राज्य विधिज्ञ परिषद के सचिव राजेश पांडे ने परिषद के सदस्यों को प्रस्तावित किया है कि क्यों नहीं अगले 15 दिनों तक झारखंड के सभी कोर्टों को बंद कराने का प्रस्ताव किया जाए. श्री पांडेय ने सदस्यों के नाम एक पत्र जारी कर उनकी राय मांगी है ताकि इस संबंध में मुख्य न्यायाधीश और मुख्यमंत्री से समुचित अनुरोध किया जा सके. कोरोना के तेजी से हो रहे फैलाव को देखते हुए कोर्ट का कामकाज बंद करने के लिये यह प्रस्ताव किया गया.
अधिवक्ता आशुतोष-कमलेश के निधन पर शुक्ल ने जताया शोक
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता आशुतोष शंकर मिश्र के निधन पर शोक व्यक्ता किया है. उनका निधन आज प्रात: टाटा मेन हॉस्पिटल में हो गया. श्री शुक्ल ने कहा कि स्व. मिश्र एक अच्छे अधिवक्ता थे तथा जरूरतमंदों को न्याय दिलाने का सदैव प्रयास करते थे. उनके निधन से अधिवक्ता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. प्रभु से उनकी आत्मा की शांति के लिए श्री शुक्ल ने प्रार्थना की है. श्री शुक्ल ने शहर के युवा अधिवक्ता कमलेश कुमार के निधन पर भी शोक जताते हुए कहा है कमलेश एक होनहार अधिवक्ता थे. उनके निधन से हतप्रभ हूं.