वेस्टइंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका,शिखर धवन और श्रेयस अय्यर समेत 8 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड और श्रेयस अय्यर कोरना संक्रमित पाए गए हैं।स्पोर्टस्टार की खबर के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम के 8 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन खिलाड़ियों में से तीन का नाम अभी सामने आया है। ये हैं- शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड और श्रेयस अय्यर।
फिलहाल पूरी टीम आइसोलेशन में है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम स्थिति की निगरानी कर रही है और बोर्ड जल्द ही खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकता है। अभी टीम इंडिया अहमदाबाद में है जहां उसे पहला वनडे 6 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है।
स्टैंडबाई के रूप में तैयार हैं 2 खिलाड़ी
BCCI ने फिलहाल तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान और लेग स्पिनर साई किशोर को वेस्टइंडीज लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए स्टैंडबाई के रूप में रखा है। अभी ये दोनों खिलाड़ी मुख्य टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन अब इन्हें टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। स्टैंडबाई के तौर पर इन दोनों के नाम का ऐलान कुछ दिनों पहले ही बीसीसीआई की तरफ से किया गया था।
6 से 20 फरवरी के बीच खेले जाएंगे सभी मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे 6 फरवरी, दूसरा 9 फरवरी और तीसरा 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 16 फरवरी, दूसरा 18 फरवरी और तीसरा 20 फरवरी को होगा और ये तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले जाएंगे।

रोहित शर्मा की बतौर कैप्टन पहली सीरीज
विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद रोहित शर्मा की बतौर फुलटाइम वनडे कैप्टन ये पहली सीरीज होगी। 2023 में भारतीय टीम को अपने घरेलू मैदानों पर वनडे वर्ल्ड कप खेलना है, जिसके लिए कप्तान रोहित और हेड कोच राहुल द्रविड़ की नजरें मजबूत प्लेइंग-XI तैयार करने पर रहेंगी।

Share this News...