Health Minister की घोषणा: कोरोना काल में काम करने वाले हेल्थ वर्कर्स को मिलेगा एक महीने का अतिरिक्त मानदेय

जमशेदपुरः कोविड महामारी के दौरान काम करने वाले हेल्थवर्कर्स को एक महीने का अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा। इसकी घोषणा शुक्रवार को स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधानसभा में की। भाजपा के विधायक अमर बाउरी के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि सभी को चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है।

भाजपा के ही विधायक राज सिन्हा के एक सवाल के जवाब में स्वास्थ मंत्री ने कहा कि कोविड के दौरान पीपीई किट और अन्य जरूरी स्वास्थ्य उपकरणों की खरीदारी के लिए केंद्र सरकार से मदद मिली है। लेकिन यह मदद ऊंट के मुंह में जीरा जैसा है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर झारखंड से कोरोना को हराएंगे।

Share this News...