अलर्ट: कोरोना से महिला की मौत,22 मिले पॉजिटिव , 2023 में सबसे अधिक

12 मार्च के बाद फिर एक की मौत
जमशेदपुर, 16 अप्रैल (रिपोर्टर): जिले में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. रविवार को बिरसानगर की 73 वर्षीय एक महिला की कोरोना से मौत हो गई जबकि 161 लोगों की जांच में 22 पॉजिटिव मिले हैं. एक महीने चार दिन बाद कोरोना से मौत हुई.
जिले में 171 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 22 पॉजिटिव मिले. आरटी पीसीआर जांच 76 लोगों की, ट्रूनेट मशीन से तीन व रैपिड एंटीजन टेस्ट 82 लोगों की की गई. आरटी पीसीआर जांच में 19, ट्रूनेट मशीन से एक व रैपिड एंटीजन टेस्ट दो लोगों की की गई. बिरसानगर की 73 वर्षीय महिला को टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसका इलाज चल रहा था. रविवार को उसकी मौत हो गई. 2023 में सबसे अधिक 22 पॉजिटिव मिले. इससे पहले 12 मार्च को टेल्को के 86 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई थी. कोरोना संक्रमितों का आठ महीने का बच्चा से लेकर 82 वर्ष का बुजुर्ग भी है. टेल्को के 17 मरीज जबकि साकची, सोनारी, जुगसलाई, बागबेड़ा, हरहरगुट्टू के एक-एक मरीज हैं. एमजीएम, टीएमएच व टाटा मोटर्स में 15 मरीजों का इलाज चल रहा. संक्रमितों में खांसी, सर्दी व बुखार के लक्षण मिले जिनकी जांच में पॉजिटिव मिले. कोरोना से तीन लोग संक्रमण मुक्त हुए. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 47 हो गई है. सिविल सर्जन डा. जुझार मांझी ने कहा कि जिले के सभी सरकारी व अस्पताल कोरोना को लेकर अलर्ट हैं. अस्पताल में डॉक्टर, कर्मचारी व दवा उपलब्ध करा दिए गए दिए. कोरोना गाइडलाइन का पालन करें उन्होंने लोगों से अपील की कि घर से बाहर निकलें तो मास्क पहनें.

Share this News...