अगस्त में आ सकती है कोविड-19 की चौथी लहर? बढ़ रहे कोरोना के बीए.2 वेरिएंट के मामले

नई दिल्ली 27 मार्च
दुनिया के कई देशों में कोरोना महामारी एक बार फिर कहर बरपा रही है. चीन, ब्रिटेन और कई यूरोपीय देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. इस बीच भारत में भी कोरोना को लेकर चिंता बढऩे लगी है. हाल ही में केंद्र सरकार ने भी राज्यों को महामारी से जुड़ी नई गाइडलाइन जारी की है. संबंधित विभागों को सतर्कता बरतने और कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने भी कहा है कि देश में कोरोना की चौथी लहर अगस्त में आ सकती है.
अगस्त में आ सकती है कोरोना की चौथी लहर
बता दें कि 31 मार्च से देश में सभी कोविड-19 प्रतिबंधों को हटाने की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था. इसके बाद ही सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की थी कि प्रतिबंधों को हटाने का मतलब यह नहीं है कि कोरोना खत्म हो गया. विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की है कि भारत में अगस्त में कोविड -19 की चौथी लहर आ सकती है.
बीए.2 वेरिएंट का बढ़ता खतरा
देश में भले ही कोविड-19 के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के अनुसार भारत में ओमिक्रॉन के बीए.2 सब वेरिएंट की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है.
एनसीडीसी के निदेशक सुजीत कुमार सिंह ने कहा, ‘पहले यात्रियों से एकत्र किए गए सैंपल्स में क्च्र.1 वेरिएंट प्रमुख था. अब सामुदायिक सेटिंग्स में हमने पाया है कि बीए.2 वेरिएंट धीरे-धीरे बढ़ रहा है.’

Share this News...