कोरोना का खौफ शुरू:बिष्टुपुर में दम्पति व पुत्र मिले कोरोना पॉजिटिव

कोरोना के बढऩे लगे मरीज, तीन दिनों में मिले 13 पॉजिटिव
3887 लोगों की जांच में मिले सात पॉजिटिव

जमशेदपुर, 26 दिसम्बर (रिपोर्टर): जिले में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है. तीन दिनों में 13 लोग पॉजिटिव मिले. वहीं रविवार को सात लोग पॉजिटिव मिले. बिष्टुपुर में पांच लोग पॉजिटिव मिले जिनमें से एक ही परिवार के दम्पति व उनके पुत्र पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही एक बार फिर कोरोना को लेकर लोगों के बीच दहशत बढऩे लगा है. रविवार को जिले में 3887 लोगों की कोरोना जांच की गई. आरटी पीसीआर 977 लोगों की, ट्रूनेट मशीन से 306 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 2604 लोगों की की गई. आरटी पीसीआर में पांच, टूनेट मशीन व रैपिड एंटीजन टेस्ट में एक-एक पॉजिटिव मिले हैं. बिष्टुपुर में चार, साकची मेें दो व कदमा में एक पॉजिटिव मिले. 25 दिसम्बर को चार व 24 दिसम्बर को दो पॉजिटिव मिले थे. तीन दिनों में 13 पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग व अधिकारियों के बीच हडक़म्प मच गया है. कोरोना की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. अब तक जिले में 52229 मरीज मिले हैं जबकि 51132 संक्रमण मुक्त हुए. जिले में 35 संक्रमित बचे हैं. जिले की रिकवरी दर 97.91 प्रतिशत जबकि राज्य की 98.43 प्रतिशत है. देश की रिकवरी दर 98.40 प्रतिशत है.

Share this News...