लोगों को मार रही Corona और महंगाई , लेकिन नहीं कहीं कोई सुनवाई

5 दिन में दाल 15 रुपए प्रति किलो व तेल में 25 रु. की मूल्य वृद्धि
Jamshedpur,15 April : जहां एक तरफ लोग कोरोना महामारी से परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ खाद्य सामग्री की बढ़ती महंगाई ने लाेगाें का जीना मुहाल कर दिया है। विगत 5 दिनों के अंदर दाल और खाद्य तेलों के दाम आसमान छूने लगे हैं। सभी प्रकार के दालों में लगभग 10 से 15 रुपए किलो की तेजी आई है। खाद्य तेल सरसों और रिफाइंड में भी लगभग 20 से 25 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। बढ़ती महंगाई ने लाेगाें का बजट बिगाड़ दिया है।
कोरोना के कारण लोगों का रोजगार छिन गया है, तो दूसरी तरह बढ़ती महंगाई से अब भोजन पर भी खतरा मंडराने लगा है। मुनाफाखोर है कि खाद्य सामग्री का स्टॉक कर दिन प्रतिदिन दामों में बढ़ोतरी कर रहे हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्टॉक का रोना रोकर मनमर्जी दामों में सामान बेचा जा रहा है। आलू के दाम भी 8 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 14 रुपये प्रति किलो हो गया है।
बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने की मांग :
इस बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने के लिए खुदरा दुकानदार संघ ने राज्य के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। जिला प्रशासन द्वारा छापेमारी अभियान चलाए जाने से दामों में कुछ अंकुश लगता है, नहीं तो थोक व्यापारी मनमर्जी दाम बढ़ा कर बेचते हैं। थोक विक्रेता द्वारा पक्का चालान नहीं देकर जीएसटी की चोरी कर राज्य सरकार को चूना लगाया जाता है। कुछ थोक विक्रेता चोरी छिपे अपने गोदाम में बिना कागजात के ही खाद्य सामग्री स्टॉक करके रखते हैं और मुनाफाखोरी कर बेचते है।
खाद्य तेल के थोक भाव में वृद्धि
{रिफाइंड तेल 126 से बढ़कर 138 रुपए
{पॉम तेल 115 से बढ़कर 124 रुपए
{डालडा 110 से बढ़कर 125 रुपया
{हाथी मार्का सरसों तेल 143 से बढ़कर 165 रुपए
{सलोनी 141 से बढ़कर 163रुपए

दाल-थोक भाव में प्रति किलाे की बढ़ाेतरी

{मसूर दाल 60 से बढ़कर 75 रुपए
{अरहर दाल 90 से बढ़कर 105 रुपए
{चना दाल 55 से बढ़कर 70 रुपए
{उरद दाल 90 से बढ़कर अब 100 रुपए
{चना गोटा 50 से बढ़कर अब 60 रुपए
{चीनी का दाम 36 रुपए से बढ़कर ~ 38

Share this News...