जमशेदपुर, 15 जनवरी (रिपोर्टर): जिले में कोरोना से मौत के आंकड़े में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को कोरोना से दो वर्ष के मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 751 लोग ठीक हुए.
जिले में कोरोना की तीसरी लहर का कहर लगातार जारी है. वहीं कोरोना से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना की चपेट में आने अब बच्चे भी प्रभावित होने लगे हैं. शनिवार को मानगो जवाहर नगर की दो वर्ष के मासूम की मौत हो गई. उसे 13 जनवरी को टीएमएच में बुखार होने के कारण भर्ती कराया गया था. शनिवार को उसकी मौत हो गई. वहीं सीतारामडेरा एग्रिको के 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. उसे मर्सी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ दिन पहले मर्सी अस्पताल में भी बागबेड़ा के 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी. वह दिल की बच्चे से बीमारी थी. वहीं टीएमएच में जिस बच्ची की मौत हुई है उसे किसी तरह की बीमारी नहीं थी. उसमें कोरोना का लक्षण बुखार था. अब तक 1087 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना की तीसरी लहर में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को जिले में 7878 लोगों की कोरोना जांच की गई जिनमें 751 पॉजिटिव मिले. आरटी पीसीआर 2432 लोगों की, ट्रूनेट मशीन से 297 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 5149 लोगों का किया गया. आरटी पीसीआर 514 लोगों की, ट्रूनेट मशीन से 68 व रैपिड एंटीजन टेस्ट में 169 पॉजिटिव मिले. वहीं जिले में 344 लोग ठीक हुए. जिले में अब तक 62297 मरीज मिले हैं जबकि 53458 संक्रमण मुक्त हुए. जिले में 7252 संक्रमित हैं. जिले की रिकवरी दर 86.47 प्रतिशत जबकि राज्य की 90.38 प्रतिशत है. देश की रिकवरी दर 95.20 प्रतिशत है.