Dumka,13 Apr: सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में बुधवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के द्वारा मनमानी की हद पार कर दी। यहां टापर के बजाय तीसरे या चौथे रैंक के विद्यार्थियों को राज्यपाल के हाथों डिग्री दिलाने की होड़ मची थी।इसका खुलासा तब हुआ जब सत्संग कालेज देवघर के एकाउंटेंसी में टापर दीपशिखा श्रीवास्तव के बदले किसी और को डिग्री दिला दिया गया ।जब दीपशिखा ने कोर्ट जाने की बात कही तो आनन फानन में उसका नाम दीपशिखा मंडल कह कर पुकारा गया। दूसरा मामला संस्कृत विषय के टापर को उर्दू के टापर का मेडल दिलाने का सामने आया। वह भी राज्यपाल के हाथों। जिस तरह से आनन फानन और अव्यवस्था के बीच इस तरह का कार्य किया गया उसकी चर्चा पूरे शहर में लोगों की जुबान पर हुई और विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों पर बड़ा सवालिया निशान लगा। विश्वविद्यालय प्रशासन के रवैए की शिकायत सांसद सुनील सोरेन ने राज्यपाल रमेश बैस से भी मिल कर की । गौरतलब है कि दीक्षांत समारोह में लगे चेयर पर सांसद का नाम नहीं लिखा गया था जिससे नाराज सांसद सुनील सोरेन ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया और राज्यपाल से विश्वविद्यालय के द्वारा किए गए इस अमर्यादित रवैए की शिकायत की।