चांडिल-कलाकार सोनू सूद द्वारा बच्चों के बीच काॅपी किताब और खेलकूद की सामाग्री पहुँची

चांडिल : जहां 21 वीं सदी में भी विकास की किरण नहीं पहुंची वहां आज एक ट्वीट से फिल्मी जगत के कलाकार सोनू सूद के द्वारा बच्चों के बीच पढ़ने के लिए काॅपी किताब कलम और खेले के खेल कूद की सामाग्री पहुँची।हम बात कर रहें है चांडिल प्रखंड के चौका थाना अंतर्गत सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित हेंसाकोचा पंचायत के गांव माचाबेड़ा की जहाँ जाने के लिए सड़क नहीं है,ना तो गांव में बिजली पहुँची है।वहां के लोग अभी भी डाड़ी चुंआ एवं पहाड़ी की झरना की पानी से अपनी प्यास बुझाने के विवश है।माचाबेड़ा गांव में अब करीब एक सौ परिवार है,जो हाजारों वर्षों से वसवास करतें आ रहे है और सभी परिवार आदिम जनजाति पहाड़िया जाती से विलोम करते है।गांव में शिक्षा रोजगार की घोर अभाव है।गांव में एक मध्य विद्यालय है जहाँ कभी कभार शिक्षक पहुँचते है,।चारों तरफ पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण खेती के लिए पर्याप्त जमीन नहीं है,जिसके कारण लोगों को रोजगार के लिए वनों पर निर्भर रहना पड़ता है।गांव के कोई युवक अपनी रोजगार के लिए अपनी राज्य को छोड़कर अन्य राज्य जैसे पंजाब,हरियाणा,चैन्नई चले जाते है।ग्रामीण बताते है कि एक दो बार वरिय पदाधिकारी गांव में पहुँचे थे और गांव की दिशा व दशा को देखने के बाद भी एक भी विकास की कार्य नहीं हुआ है।गांव में अभी तक विधायक व सांसद का पदार्पण भी नहीं हुआ।वहां के लोग अभी भी वाहरी दुनिया से भली भांति परिचित नहीं है।लोगों को प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय जाने के लिए सोचना पड़ता है आज घर से निकलेंगे तो आने में देर शाम हो जायेगी या उस दिन अपनी घर वापस नहीं आ पायेंगे।
गांव की विकास नहीं होने का मुख्य कारण है गांव तक पहुँचे के लिए सड़क नहीं।यह सबसे बड़ी सवाल है कि जहाँ जाने के लिए सड़क नहीं होगी वहाँ विकास कैसे पहुँचेगी यह सबसे बड़ी सवाल है।फिल्म जगत के कलाकार सोनू सूद के ट्वीट के द्वरा उनके फैन ने रविवार को माचाबेड़ा गांव के सैंकड़ो बच्चों के बीच पढ़ने के लिए काॅपी किताब कलम एवं खलने के लिए फुटबॉल,हाॅकी,क्रिकेट की सामाग्री का वितरण किया।यह कार्यक्रम मातकमबेड़ा नव प्राथमिक विद्यालय के समीप किया गया।बच्चों को पढ़ने लिखने व खेल कूद की सामाग्री मिलने पर बच्चों का खुशी देखा गया।इस मौके पर सामसेवी सह चावलीबास पंचायत समिति सदस्य गुरुचरण साव ने बताया कि दो महिने पहले माचाबेड़ा गांव पहुँचे थे जहाँ की सारी समस्याओं को देखकर सोनू सूद को ट्वीट किया था।सोनू सूद ने समस्याओं को देखते हुए बच्चों के लिए पढ़ने के काॅपी किताब कलम एवं खेलने के लिए खेल सामाग्री भेजा था।उन्होंने बताया कि जिस बिहड़ क्षेत्र को सरकार नहीं देखा वह आज सोनू सूद ने देखा और बच्चों की विकास के लिए सामाग्री भेजा।इस दौरान पंचायत के मुखिया कुनाराम मांझी ने बताया की माचाबेड़ा का विकास नहीं होने का कारण है कि प्रखंड स्तर का हो या जिला स्तर का कोई भी पदाधीकारी नहीं पहुंचते है।पंचायत स्तर से जो विकास हो पाते वह लोगों के लिए करते है।गांव में मध्य विद्यालय है लेकिन विद्यालय भवन तक नहीं बना है।गांव तक सड़क बनाने के लिए कोई बार आवेदन कर चुके है लेकिन अबतक कोई सुनवाई नहीं हुआ है।इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुषेन मांझी,दिलीप सिंह,नितेश तिवारी,आदित्य साव,मनोज महतो आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Share this News...