साकची थाना परिसर में सिपाही ने की आत्महत्या, कुँए में कूदकर दी जान

जमशेदपुर 10 अक्टूबर संवाददाता आज सुबह साकची  थाना परिसर में स्थित कैंटीन के पास बने कुएं में हजारीबाग के रहने वाले सिपाही रामविलास पासवान की लाश मिली है। रामविलास पासवान पारिवारिक कारणों से कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली घटना के बाद  परिसर में सनसनी फैल गई घटना की सूचना पाकर मौके पर सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता साकची  थाना प्रभारी राजेश कुमार सीसीआर पुलिस निरीक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे शव को कुए से निकालने के बाद पंचनामा कर आने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया रामविलास पासवान की उम्र 35 साल की थी मूल रूप से वह हजारीबाग का रहने वाला है जिसके दो बच्चे हैं घटना की सूचना पुलिस के द्वारा उसके परिवार के लोगों को दे दी गई है घटना की सूचना मिलने के बाद पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है परिवार के लोग हजारीबाग से रवाना हो चुके हैं रामविलास पासवान हंड्रेड डायल में पदस्थापित था घटना के संबंध में डी एस पी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि वह नशा करने का भी आदि था। बीती रात उसने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। सुबह में जब सहयोगी नहाने के लिए कुएं में गए तो उन्होंने कुएं में लाश देखी तो विभाग को सूचना दी गई । पुलिस मामले की जांच कर रही है। साकची  परिसर में किसी पुलिसकर्मी के द्वारा आत्महत्या करने की या पहली घटना है

Share this News...