Congress ने Khadge को राज्यसभा में विपक्ष का नेता बनाया

आजाद का कार्यकाल खत्म होने से पद खाली हुआ था
नई दिल्ली
कांग्रेस ने राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे को विपक्ष का नेता बनाने का फैसला किया है। इसके लिए पार्टी ने राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू को इसकी जानकारी भी दे दी है। खड़गे 2019 का लोकसभा चुनाव हार गए थे, जिसके बाद उन्हें पिछले साल राज्यसभा में सदस्य के तौर पर लाया गया।
पिछली लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता रहे खड़गे को अब राज्यसभा में गुलाब नबी आजाद की जगह विपक्ष का नेतृत्व करेंगे। उच्च सदन में आजाद का कार्यकाल 15 फरवरी को खत्म होने वाला है, जिसके लिए सदन में उन्हें विदाई भी दे दी गई है।
मोदी ने कहा था- नए नेता के लिए यह काम आसान नहीं होगा
आजाद को विदाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा था कि जो भी गुलाब नबी जी (विपक्ष के नेता) को रिप्लेस करेगा, उसके लिए उन्हें मैच करना आसान नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि आजाद सिर्फ अपनी पार्टी की चिंता नहीं करते थे, बल्कि अपने देश और इस सदन की भी चिंता करते थे।

Share this News...