इरफान सहित तीनों विधायकों को कांग्रेस ने किया निलंबित,, एमएलए अनुप सिंह ने दर्ज कराई fir, बोले सरकार गिराने के लिए दस करोड़ रुपए और मंत्री पद का था ऑफर

कांग्रेस के तीन विधायकों इरफान इंसारी, राजेश कश्छप और नमन विक्सल को पार्टी ने आज निलंबित कर दिया है। आज एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा और झारखंड के प्रभारी अविनाश पांडेय ने यह जानकारी दी।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी द्वारा झारखंड की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है.
. पार्टी महासचिव और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया गया कि तीन विधायकों – इरफान अंसारी, राजेश कच्चाप और नमन बिक्सल कोंगरी को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जो भी इसमें लिप्त पाया जाएगा उनपर भी करवाई की जाएगी.

एक प्रेस वार्ता में अविनाश पांडे ने कहा “झारखंड के कुछ विधायकों को काफी कैश के साथ कोलकाता में पुलिस ने पकड़ा. वहां विधायकों को डरा धमका कर और प्रलोभन के जरिए सरकार को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है. बीजेपी के इस प्रयास के खिलाफ पिछले दिनों एक एफआईआर भी दर्ज की गई थी. एक राज्य के मुख्यमंत्री विधायकों से संपर्क कर रहे हैं, एक केंद्रीय मंत्री विधायकों को धमकी दे रहे हैं.”
इस बीच तीनों विधायकों के खिलाफ़ अरगोड़ा थाना में बेरमो के विधायक अनुप सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।उनका कहना है कि तीनों विधायक गुवाहाटी जा रहे थे।उनका कहना है कि झारखण्ड सरकार को गिराने के लिए दस करोड़ रुपए और मंत्री पद का ऑफर दिया गया था।
अनुप सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि इन तीनों विधायकों ने उन्हें मिलने के लिए कोलकाता बुलाया था। जयमंगल के मुताबिक इसके बाद तीनों उन्हें लेकर गुवाहाटी जाना चाहते थे और वहां के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा से मिलने की योजना थी। इस पत्र में कांग्रेस विधायक ने लिखा है कि असम के मुख्यमंत्री ने इन लोगों से कुछ खास वादे किए थे। इसके मुताबिक झारखंड की कांग्रेस और झामुमो की सरकार गिराने की साजिश थी। इसके बाद बनने वाली नई सरकार में विधायकों को मंत्री पद और 10 करोड़ रुपए देने के लिए भी कहा गया था।

हेमंत बिस्वा सरमा ने कही यह बात
वहीं असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा का भी इस मामले में बयान आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के लोग भी हमारे संपर्क में रहते हैं। हालांकि हम लोग राजनीति की बातें नहीं करते। उन्होंने कहा कि चूंकि मैं उस पार्टी में 22 साल तक रहा हूं, इसलिए हमारा संपर्क-संबंध बना हुआ है। कुमार जयमंगल के आरोपों पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि इस पर एफआईआर क्यों दर्ज हुई है।
झारखंड में ‘ऑपरेशन कमल’ का पदार्फाश : कांग्रेस
झारखंड के तीन विधायकपश्चिम बंगाल में भारी नकदी के साथ पकड़े जाने के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ‘ऑपरेशन लोटस’ का पदार्फाश हो गया है, जो राज्य में गठबंधन सरकारों को गिराने के लिए है. कांग्रेस ने अपनी राज्य यूनिट से रिपोर्ट मांगी है. जयराम रमेश ने ट्वीट किया, “दिल्ली में ‘हम दो’ का गेम प्लान झारखंड में वही करना है जो उन्होंने महाराष्ट्र में ई डी जोड़ी लगाकर किया.”
.मिली जानकारी के अनुसार कल देर शाम पांचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी मोड़ के पास पुलिस ने इरफान अंसारी की कार को रोककर उसकी तलाशी की और उसमें से रुपए बरामद किए.मौके पर एसपी स्वाति बंगलिया भी पहुंची उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रानीहाट मोड़ पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा था इसी बीच झारखंड के जामताड़ा से आ रही एक कार को रोका गया और जांच की गई।
विधायक का कहना है कि वे साड़ी खरीदने पूर्वी मेदिनापुर जा रहे थे।

Share this News...