चारो कांग्रेसी मंत्री रांची रवाना ,कल कैंबिनेट की बैठक,कुछ चौंकाने वाले फैसले ले सकती है सरकार

रांची, रायपुर: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का रायपुर जाने का कार्यक्रम अचानक रद्द हो गया. इस बीच रायपुर से झारखंड के चार मंत्री रांची रवाना हो गये हैं. इन मंत्रियों को रायपुर एयरपोर्ट पर लेने के लिए मंत्री सत्यानंद भोक्ता रांची से पहुंचे थे. सत्यानंद भोक्ता के साथ प्रदीप यादव भी थे. प्रदीप यादव विधायकों के साथ रायपुर में रुकेंगे. जबकि मेफेयर रिसॉर्ट में रुके चार मंत्री सत्यानंद भोक्ता के साथ झारखंड के लिए रवाना हो गये हैं. जो चार मंत्री रायपुर से रांची के लिए रवाना हुए हैं उनमें मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री रामेश्वर उरांव और बादल पत्रलेखा शामिल हैं.
कल हेमंत कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें सभी मंत्री शामिल होंगे। फिलहाल झामुमो कोटे के ही मंत्री झारखंड़में थे जबकि कांग्रेस कोटे के चारो मंत्री रायपुर गये थे।
इस बात के कयास लगाये जा रहे हैं कि हेमंत सरकार कुछ चौंकाने वाले फैसले ले सकती है। इस बात के कयास लगाये जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री सदन में विश्वास मत ला सकते हैं जानकारों का मानना है कि ऐसी सूरत में यदि उनकी विधायकी को रद् करने का भी आदेश आजा है तो वे छह माह तक सीएम बने रह सकते हैं । क्योंकि एक बार जो सरकार विश्वास मत हासिल करती है, उसे छह माह तक चुनौती नहीं दी जा सकती। राज्यपाल की ओर से युनावआयोग के पत्र पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।

राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक 1 सितंबर को होगी. प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में शाम चार बजे से होनी वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे. सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों के संचालन की जिम्मेवारी सुलभ इंटरनेशनल को दी जायेगी. इसके अलावा कई अन्य परियोजनाओं को हरी झंडी दी जायेगी.

Share this News...