जमशेदपुर, 21 मार्च (रिपोर्टर) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी तथा कांग्रेस के बैंक एकाउंड ‘फ्रीज’ किये जाने की कार्रवाई पर कोल्हान के वरीय कांग्रेसी नेताओं ने विरोध जताया है. आज उपेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आदित्यपुर में हुई बैठक में उपरोक्त दोनों मामले में केन्द्रीय व प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में जोरदार आंदोलन करने की बात कही गई.
मौके पर उपेन्द्र शर्मा ने कहा कि ऐन चुनाव के पूर्व इस तरह की कार्रवाई यह साफ संदेश दे रही है कि भाजपा चुनाव हार रही है. इसीकी बौखलाहट से भाजपा व केन्द्र सरकार के इशारे पर केन्द्रीय एजेंसी बदले की कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार अब ईडी, सीबीआई आदि जांच एजेंसियों के सहारे अपने राजनीतिक विरोधियों को डराने में लगी हुई है. जिस तरह कुछ दिनों पूर्व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें भी जेल के सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया.
श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के बैंक खाते सीज करना व इन खातों पर पेनाल्टी लगाना न्यायसंगत नहीं है. उसे तत्काल रिलीज करने की मांग उन्होंने सरकार से की, वर्ना जोरदार आंदोलन छेडऩे की चेतावनी दी. कहा कि अगर उनके बैंक खाते को सीज किया गया है, तो भाजपा के खातों को भी सीज किया जाए. बैठक में श्री शर्मा के अलावा प्रमोद सिंह, केपी सोरेन, गंभीर सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, विजय शंकर सिंह, शिव दयाल शर्मा, अकिल रंजन महतो, अंजय राय चौधरी, रुही दास, रविन्द्र मंडल, विजय पांडेय सहित कई वरीय कांग्रेसी नेता मौजूद थे.