धनबाद: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिंह एवं पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व कांग्रेस नेता अशोक कुमार सिंह की माता ं शिव कुमारी देवी का बुधवार की सुबह धनबाद के जालान अस्पताल में निधन हो गया. 92 साल के उम्र में बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.शिव कुमारी देवी. लगभग 60 वर्षों से बरवाअड्डा में पेट्रोल पंप का संचालन कर रही थी. जिस समय बरवाअड्डा इलाके में जंगली जानवर विचरते थे, उस समय शिव कुमारी देवी ने अपनी अदम्य साहस और चतुराई का परिचय देते हुए भारत सर्विस स्टेशन नामक पंप का संचालन शुरू किया. आज उनके निधन के बाद धनबाद के जालान अस्पताल में शुभचिंतकों और उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है.उनका दाह संस्कार 5 मई को गया के विष्णु पद में होगा. आज पार्थिव शरीर को अस्पताल से ले जाकर बरवाअड्डा स्थित निवास पर रखा जाएगा, जहां लोग पुण्य आत्मा का दर्शन कर पाएंगे. 5 तारीख को उनका अंतिम संस्कार गया के विष्णुपद में होगा. शिव कुमारी देवी दो पुत्रों एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई है