पीएम पर सुबोधकांत सहाय का विवादित बयान,कहा- अगर मोदी हिटलर की राह पर चला तो हिटलर की मौत ही मरेगा

New Delhi 20 june अग्निपथ योजना और ईडी (ED) द्वारा राहुल गांधी को समन जारी करने के विरोध में जंतर मंतर पर कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है. इस दौरान सलमान खुर्शीद, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. वहीं इसी बीच अपने संबोधन में कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दे डाला.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने पीएम मोदी की तुलना एडोल्फ हिटलर से करते हुए कहा कि अगर मोदी हिटलर की राह पर चला तो हिटलर की मौत ही मरेगा. उन्होंने आगे कहा कि मोदी को शायद पता नहीं है कि हम किस परंपरा फॉलो करते हैं. राहुल गांधी मोदी की आंख में आंख डालकर बात करते हैं. ये झारखंड़ में सीएम को कैसे हटाया जाएं, रोज षड़यंत्र कर रहे हैं. मुझे लगता है कि मोदी ने हिटलर का सारा अध्याय पार कर दिया. हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही सहाय ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि वे तो नारा लगा रहे थे और यह बहुत पुराना नारा है।
कांग्रेस ने जताई असहमति
सुबोधकांत सहाय के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया. वहीं कांग्रेस नेता भी इस बयान से पल्ला झाड़ते नजर आए. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने इस बयान को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार की तानाशाही विचारधारा और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ निरंतर लड़ती रहेगी परंतु प्रधानमंत्री के प्रति किसी भी अमर्यादित टिप्पणी से हम सहमत नहीं हैं. हमारा संघर्ष गांधीवादी सिद्धांतों और तरीके से ही जारी रहेगा.

बयान पर दी सफाई

इसके बाद सुबोधकांत सहाय ने अपने विवादित बयान को लेकर सफाई भी पेश की. उन्होंने कहा कि ये एक नारा है कि जो हिटलर की चाल चलेगा, वो हिटलर की मौत मरेगा. नरेंद्र मोदी से पूछिए, उन्होंने भी ये नारा जरूर लगाया होगा. उनसे पूछिए कि वह कौन सा रास्ता अपना रहे हैं. अग्निपथ योजना को डिफेंड करने के लिए सेना के तीनों जनरल को आगे कर दिया गया, पीएम और रक्षा मंत्री कहां हैं?
गहलोत बोले- हमारी PM और BJP से व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं
दिल्ली के जंतर-मंतर पर कांग्रेस के सत्याग्रह धरने में गहलोत ने कहा- PM मोदी और BJP से हमारी व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, हमारी विचारधारा की लड़ाई है। BJP वाले हमें दुश्मन मानते हैं, कांग्रेसमुक्त भारत बनाने की बात कहते हैं। देश में हर जगह कांग्रेस है। यह विचारधारा है, यह कभी मुक्त नहीं होगी। कांग्रेस की विचारधारा देश का DNA है।

Share this News...