New delhi 16june ईडी की राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदर्शन “चलो राजभवन” के आह्वान के तहत किया गया . नेशनल हेराल्ड-एजेएल डील से जुड़े कथित मनी लांड्रिंग मामले को लेकर यह पूछताछ हो रही है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी को तेलंगाना में पार्टी के प्रदर्शन के दौरान एक पुलिसकर्मी की कॉलर पकड़े देखा जा सकता है. पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ने के मामले में हैदराबाद पुलिस ने रेणुका चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. करीब 43 सेकंड के इस वीडियो में रेणुका चौधरी, पुलिसकर्मी से बहस करती हुई भी नजर आ रही हैं. इसके बाद महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें खींचते हुए पुलिस वेन की ओर ले गईं.कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के विरोधस्वरूप यह प्रदर्शन किया गया. यह वीडियो ट्विटर पर न्यूज एजेंसी ANI की ओर से पोस्ट किया गया है करीब 43 सेकंड के इस वीडियो में रेणुका चौधरी, पुलिसकर्मी से बहस करती हुई भी नजर आ रही हैं. इसके बाद महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें खींचते हुए पुलिस वेन की ओर ले गईं.पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ने के इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने रेणुका चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.इधर, कांग्रेस को लगने लगा है कि ED राहुल गांधी को गिरफ्तार कर सकती है। ऐसे में पार्टी गुरुवार को देशभर में प्रदर्शन कर रही है। ज्यादातर राज्यों में राज भवनों का घेराव जारी है। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है।
दिल्ली में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को दिल्ली पुलिस ने उनके घर में ही नजरबंद कर दिया है। इस बीच, गुरुवार को हिरासत में लिए गए सचिन पायलट ने भी केंद्र पर निशाना साधा है। पायलट ने कहा कि पिछले 8 साल से लगातार सभी एजेंसियों का दुरूपयोग करके नेताओं की आवाज को दबाया जा रहा है। हमारा संकल्प है हम गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह कर सरकार पर दबाव बनाएंगे ताकि एजेंसियों का दुरूपयोग बंद करे। उधर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को दिल्ली पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया।
जयपुर में कांग्रेस राजभवन का घेराव करने वाली थी, लेकिन वहां धारा 144 लगी है। इस कारण कांग्रेस सिविल लाइंस फाटक पर ही विरोध प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेता बैरिकेड्स पर चढ़ गए। शुक्रवार को कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी।
कांग्रेस कमेटी ने लखनऊ में राजभवन घेरने पहुंची। राजभवन पर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हो रही है। कांग्रेसी बैरिकेडिंग फांदकर राजभवन की तरफ बढ़ रहे हैं। कुछ कांग्रेसी नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है।
चंडीगढ़: कांग्रेसियों ने गवर्नर हाउस घेरने की कोशिश की
प्रदर्शन कर रहे पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गवर्नर हाउस घेरने की कोशिश की, जिन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। कांग्रेसियों को पुलिस पकड़ कर सेक्टर 36 थाने में ले गई।
केरल: प्रदर्शनकारियों पर छोड़े आंसू गैस के गोले
तिरुअनंतपुरम में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।
हिमाचल प्रदेश: राजभवन के बाहर पुलिस और नेताओं में झड़प
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस उग्र हो गई है। प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अगुवाई में कांग्रेस ने राजभवन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच हल्की धक्का-मुक्की हुई।