कांग्रेस पार्टी के पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमित राय ने बयान जारी कर घाटशिला थाना प्रभारी रहे शंभू प्रसाद गुप्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अमित राय ने कहा कि एएसपी की जांच में यह साबित हो गया है कि थाना प्रभारी ने जांच के नाम पर करीब 2 लाख 70 हजार रुपए पीड़ित परिवार के घर से उठाए थे। पीड़ितों द्वारा पैसा मांगने पर थाना प्रभारी ने लौटाने से इंकार कर दिया था। जांच साबित होने पर थाना प्रभारी को सिर्फ सस्पेंड किया गया है। जरूरी है कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या किसी साधारण व्यक्ति द्वारा ऐसा अपराध किए जाने पर पुलिस सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ देती। उन्होंने कहा कि कानून सभी के लिए एक समान है। अमित राय ने एसएसपी से मांग किया कि दोषियों के खिलाफ तय प्रावधानों के तहत केस दर्ज कर कारवाई की जाएं। उन्होंने इस मुद्दे पर झारखंड के डीजीपी को भी पत्र लिखने की बात कही हैं।