Chandi,21 feb. । सरायकेला खरसवां जिले के कुकडू प्रखंड में गत 18 फरवरी को congess द्वारा किसान जनाक्रोश रैली के मंच पर डांसर (लड़की) द्वारा डांस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं जो अब पूरे भारत में फैल गया हैं । सोशल मीडिया के माध्यम से हर व्यक्ति के पास पहुंच गया है। वीडियो के वायरल होने से कांग्रेस पार्टी की खूब किरकिरी हुई हैं। दरअसल, यहां केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ एवं किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस पार्टी ने “किसान जनाक्रोश रैली” कार्यक्रम आयोजित किया था। बताया जाता है कि कार्यक्रम में भारी संख्या में भीड़ जुटाने के लिए ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था,ताकि लोग मनोरंजन के बहाने सभा स्थल तक आए और कार्यक्रम सफल हो जाए। ऐसा हुआ भी, लेकिन कांग्रेस पार्टी की यही रणनीति अब गले की फांस बन गई है। विपक्ष तंज कसते हुए तीखी आलोचना कर रहा हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स भी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
बताया जाता है कि 18 फरवरी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री और अन्य कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हुए थे। कार्यक्रम को लेकर खूब प्रचार प्रसार भी किया गया था। पोस्टर व पम्पलेट भी बांटे गए थे जिसमें किसान जनाक्रोश रैली के दौरान डांस धमाका होने की बात कही गई थी। स्वाभाविक ही है कि झारखंड के ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के मनोरंजन कार्यक्रम में भीड़ जमा हो जाती हैं।
“लैला मैं लैला” गाने का उक्त वीडियो भाजपा आईटी सेल के केंद्रीय प्रभारी एवं पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की झारखंड के सरायकेला के कुकडू प्रखंड में 18 फरवरी को आयोजित किसान जनाक्रोश रैली में ये क्या हो रहा है? ये है किसान आंदोलन का सच! बता दें कि सबसे पहले ट्विटर पर भाजपा के झारखंड प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने ही वीडियो को पोस्ट किया था और कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा था जिसके बाद यह वीडियो धीरे धीरे पूरे देश में फैल गया । हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने अपने बचाव के उक्त वीडियो को झारखंड के सांस्कृतिक झूमर संगीत करार देते हुए कहा है कि भाजपा नेता को झारखंड की संस्कृति की जानकारी नहीं है। लेकिन, बता दें कि यह झारखंड झूमर संगीत बिलकुल भी नहीं है। यह डांस व गाना फिल्मी है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अबतक इस वीडियो को करोड़ों यूजर्स ने देखा है।