महंगाई के खिलाफ़ कांग्रेस का हल्ला बोल, काले कपड़ों में प्रदर्शन

महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस ने हल्ला बोल दिया है.साथ ही पार्टी आक्रामकता के साथ देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी महंगाई के विरोध में अपने बाएं हाथ में काली पट्टी बांधे नजर आए. इसके साथ ही वो संसद भी काले कपड़े पहनकर गए हैं. कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेस करते हुए राहुल ने कहा, “महंगाई, बेरोजगारी और समाज में लोगों को बांटा जा रहा है ये मुद्दा संसद में उठाना चाहते हैं लेकिन हमें बोलने नहीं दिया जाता.”

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर काले कपड़े में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचीं हैं.

Share this News...