दुनिया भर मेंं कंपनियां टेक्नोलॉजी व ऑटोमेशन में कर कर रही निवेश: नरेन्द्रन

टाटा स्टील ने किया कंडीशन मॉनिटरिंग पर कांफ्रेंस का आयोजन
जमशेदपुर, 23 जनवरी (रिपोर्टर): टाटा स्टील व कंडीशन मॉनिटङ्क्षरग सोसाइटी ऑफ इंडिया, सीएमएसआई, विशाखापत्तनम ने संयुक्त रूप से 21-22 जनवरी, 2021 को कंडीशन मॉनिटङ्क्षरग पर पहला वर्चुअल इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस मौके पर टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन ने कहा कि आज दुनिया भर की कंपनियों में उत्पादकता को टेक्नोलॉजी व ऑटोमेशन में निवेश कर रही है.
कॉन्फ्रेंस का थीम कंडीशन मॉनिटङ्क्षरग के माध्यम से उपकरण की विश्वसनीयता में एजाइल और सस्टेनेबल प्रगति था. डोमेन एक्सपट्र्स, इंडस्ट्री प्रैक्टिशनर्स और ओईएम को एक साथ लाने और रोटेङ्क्षटग इक्विपमेंट में कङ्क्षटग-एज टेक्नोलॉजी, फ्यूचरिस्टिक हाइड्रॉलिक व लुब्रिकेशन सिस्टम्स, पॉवर सिस्टम्स में ब्रेकथ्रू इनोवेशन व डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कंडीशन मॉनिटङ्क्षरग में मशीन लङ्क्षर्नग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने शोधपत्र प्रस्तुत करने के उद्देश्य से यह पहल की गई. डीआरडीए के चेयरमैन डा. जी सतीश व टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन ने कांफ्रेंस का उद्घाटन किया. भुजंगा राव, इसरो चेयर प्रोफेसर, एनआईएएस, आईआईएससी बैंगलोर व प्रेसिडेंट, सीएमएसआई द्वारा दिया गया. डा. रेड्डी ने भविष्य में विश्वसनीय रखरखाव के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लङ्क्षर्नग और स्मार्ट उपकरणों के चयन के महत्व के बारे में बात की. समारोह के दौरान उनके द्वारा ई-स्मारिका का विमोचन भी किया गया. टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन ने कहा कि टेक्नोलॉजी उत्पादकता का एक प्रमुख संचालक है. दुनिया भर की कंपनियां टेक्नोलॉजी और ऑटोमेशन में निवेश कर रही हैं, और निरंतर सफलता के लिए इसकी पूरी क्षमता का दोहन बहुत जरूरी है. कंडीशन मॉनिटङ्क्षरग और प्रीडिक्टिव मेंटेनेंस महत्वपूर्ण विषय हैं और उद्योग के विशेषज्ञों, अनुसंधानकर्ताओं और शिक्षाविदों के विभिन्न समूहों के लिए ज्ञान और शिक्षा के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाने के लिए एक मंच का निर्माण, निश्चित रूप से नए आइडिया और विचारों को बढ़ावा देंगे. इस मौके पर गेङ्क्षमग एरिया व सेल्फी कॉर्नर समेत मनोरंजन की अन्य सुविधाएं की गई थी.

Share this News...