काेराेना संक्रमण की चेन तोड़ने का प्रयास:कल शाम से सोमवार सुबह तक रहेगा कंप्लीट लॉकडाउन, मिल्क बूथ खुले रहेंगे

झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि 24 जून तक के लिए बढ़ाई गई है। लेकिन रविवार को कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। इसकी शुरुआत शनिवार शाम 4 बजे से ही हो जाएगी जो सोमवार को सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान मेडिकल सेवा, होटल रेस्टोरेंट और मिल्क बूथ छोड़कर सभी दुकान प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
रविवार को काफी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने निकल जाते हैं। इससे बाजार, सड़क और पिकनिक स्पॉट पर अनावश्यक भीड़ होती है। इसे रोकने के लिए सरकार ने कंप्लीट लॉकडाउन लगाया है। इसलिए जो भी जरूरी काम है, उसे आज या कल 4 बजे के पहले तक निपटा लें।

Share this News...