जमशेदपुर। तार कंपनी प्रबंधन ने सीटू कॉलोनी के लोगों को शादी विवाह में मैरिज हॉल, कम्युनिटी हॉल आसपास नहीं होने की समस्या को देखते पुननिर्मित कम्युनिटी हॉल को क्षेत्रवासियों के लिए तोहफा के रूप में समर्पित किया।सोमवार का तार कंपनी कालोनी में नवनिर्मित कम्युनिटी हॉल का कंपनी के प्रबंध निदेशक नीरज कांत व इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने उदघाटन किया। कम्युनिटी हॉल में आठ रूम बनाए गए हैं जिसका लोग शादी विवाह के लिए उपयोग कर सकते हैं. पिछले कई वर्षों से कम्युनिट हाल में राशन स्टोर चल रहा था. तार कंपनी कालोनी में एक भी मैरेज हॉल या कम्युनिटी सेंटर नहीं है. तार कंपनी के लोगों को मजबूरन बाहर जाना पड़ता था. प्रबंधन ने लोगों की सुविधा के लिए कम्युनिटी हॉल को तैयार कराया है. इस मौके पर तार कंपनी कर्मचारी यूनियन के महामंत्री पंकज सिंह समेत कंपनी व प्रबंधन के कई पदाधिकारी मौजूद थे।