शीतलहरी जारी, तीन साल का रिकार्ड टूटा, जमशेदपुर 6.8,चाईबासा 6,गुवा 4,सरायकेला 6.6 डिग्री

देश के उतरी क्षेत्र मेें हो रहे बर्फबारी का असर

जमशेदपुर, 21 दिसंबर (रिपोर्टर) : देश के उतरी क्षेत्र मेें हो रहे बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्र वाले सभी राज्यों में देखने को मिल रहा है. झारखंड समेत अधिकांश राज्यों में शीतलहरी का प्रकोप जारी है. शहर समेत कोल्हान में तीसरे दिन भी इसका व्यापक असर देखने को मिला. मंगलवार को कनकनी से लोग ठिठुरते रहे. सुबह-शाम को कोहरा छाया रहा. जबकि दिन में निकले धूप में गर्माहट कम रही. इधर शीतलहरी के चलते दिसंबर माह का साल 2018 को रेकॉर्ड टुट गया. तीन साल पहले दिसंबर 2018 को न्यूनतम तापमान 6.6 था. जबकि आज न्यूनतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट के साथ 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो समान्य से पांच डिग्री कम है. इससे पहले कल सोमवार को 7.2 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं आज अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेस्लियस दर्ज किया गया, जो समान्य से 3 डिग्री कम है. आद्र्रता अधिकतम 87 व न्यूनतम 34 प्रतिशत दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. ठंढ के कनकनी जारी रहेगी. सुबह व शाम को कोहरा छाया रहेगा. तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव हो सकता है.

सलाह : ऊनी कपड़े पहनकर बाहर निकले
पिछले तीन दिनों से जारी शीतलहरी से बच्चों से लेकर हरेक उम्र के लोग परेशान है. इसके चलते सुबह स्कूल व कंपनी ड्यूटी जाने वाले सभी लोग ऊनी कपड़े पहनकर ही बाहर निकल रहे हैं. बगैर ऊनी कपड़े तथा पूरे शरीर को ढंके बाहर निकलना जोखिम भरा हो सकता है. वहीं ठंढ का असर बुजुर्गों पर ज्यादा होने की आशंका को देखते हुए देर से मॉनिंग वाक करने की सलाह दी जाती है.
जागा प्रशासन, अलाव की लकड़ी गिराया
ठंढ व कनकनी से अस्तव्यस्त हो रहे परिवेश के चलते ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरों में भी कई जगहों पर अलाव जलना शुरु हो गया है. लोगों की मांग को देखते हुए प्रखंड कार्यालय से गोविंदपुर समेत अन्य जगहों पर अलाव के लिए लकड़ी गिराये जा रहे हैं. इसका फायदा लोगों को मिलने लगा है.
फोटो-

Share this News...